Breaking News

Jaipur: जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके के एक घर में सिलेंडर में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए, CM भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में एक मकान में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए. इस घटना में पति-पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह घटना विश्वकर्मा थाना इलाके के यादव मार्केट के पास की है. सिलेंडर में आग लग जाने की वजह से यह हादसा हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पांच लोग जिंदा जल गए. फॉरेंसिक टीम को भी पुलिस ने बुलाया है. इस घटना की पुलिस की टीम जांच कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है.

सीएम भजनलाल ने दिया ये निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं.’

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *