KANPUR: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित गृहे-गृहे संस्कृत योजना का आरम्भ 05/03/2024 को कानपुर जिले के वाई ब्लाक किदवई नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया था।संस्कृत शिविर में बच्चों को सरल व प्रत्यक्ष विधि द्वारा बच्चों को सरल सम्भाषण का शिक्षण प्रदान किया गया।सम्भाषण शिविर का समापन आज दिनाक 19/03/2024 को माननीया श्री मती प्रभा सेंगर द्वारा किया गया। महोदया जी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर बच्चों को संस्कृत भाषा की महत्ता का वर्णन किया।उन्होनें कहा” संस्कृत भाषा जितनी प्राचीन भाषा है उतनी ही आधुनिक भी है।हमारें समस्त वेद,उपनिषद,पुराण संस्कृत भाषा में ही लिखे गये हैं।वहीं संस्कृत का प्रयोग विभिन्न अन्य क्षेत्रों में भी होने लगा है।संस्कृत का प्रयोग कर हम अपनें बच्चों को संस्कारित कर सकते हैं।क्योंकि संस्कृत संस्कारों की जननी है।” समापन समारोह में बच्चों ने बालगीत प्रस्तुत कियें।प्रभा सेंगर जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित योजना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी योजनाए निरन्तर चलती रहें ताकि समाज में हमारी संस्कृति बनी रहें। यह कहकर अपनी वाणी को विराम दिया।शिविर का संचालन श्वेता अग्निहोत्री द्वारा किया गया।
