Breaking News

Eid Ul Fitr 2024: रमजान महीने के आखिरी दिन चांद का दीदार होने के बाद ईद मनाई जाती है, मुस्लिम समुदाय के लोगों का सबसे प्रमुख और खास त्योहार है, भारत में कब मनाई जाएगी ईद-उल-फितर, जानिए

Eid Ul Fitr 2024: रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है और रमजान महीने के आखिरी दिन ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस तरह से इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, शव्वाल (10वां महीना) महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है. आइये जानते हैं इस साल 2024 में कब मनाई जाएगी ईद और इस्लाम में क्या है इस पर्व का महत्व.

मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद के पर्व को बहुत ही खास माना गया है और सभी को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. ईद उल फितर का पर्व को रोजा के पूर्ण होने का भी प्रतीक माना जाता है. पाक महीने रमजान में मुसलमान पूरे 29-30 दिनों का रोजा रखते हैं और ईद का चांद नजर आते ही रोजेदारों का रोजा भी पूरा हो जाता है. ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं, मीठी सवईंयां खाई जाती है, एक-दूसरे के घर दावत पर जाते हैं, दान दिए जाते हैं, अल्लाह की इबादत की जाती है और बच्चों को ईदी भी दी जाती है.

2024 में ईद-उल-फितर कब (Eid Ul Fitr 2024 Date)

इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार ईद का पर्व 10वें शव्वाल महीने के पहले दिन मनाया जाता है, जोकि इस साल 10 अप्रैल को पड़ रही है. हालांकि मुस्लिम पर्व-त्योहार चंद्रमा के दर्शन के बाद ही मनाए जाते हैं. ऐसे में ईद का चांद नजर आने के बाद ही ईद की सही तारीख मुकर्रर की जाएगी. लेकिन 10 या 11 अप्रैल को ईद मनाए जाने की उम्मीद है.

ईद-उल-फितर का महत्व(Eid Ul Fitr 2024Significance)

ईद इस्लाम के प्रमुख त्योहारों में एक है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग खुशी और जश्न के साथ मनाते हैं. ईद-उल-फितर मनाए जाने को लेकर ऐसा माना जाता है कि, इसी खास दिन पर पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी. इसी खुशी में हर साल ईद मनाई जाती है. कहा जाता है कि 624 ई. में पहली बार ईद-उल-फितर मनाया गया था. खुशी, जश्न, प्रेम, सौहार्द, अमन, चैन और भाईचारे को बढ़ावा देना ही ईद पर्व का महत्व है. इसलिए ईद के दिन लोग गले मिलते हैं और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.

 

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि rbnewsmedia.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. )

About Manish Shukla

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *