Rewari Boiler Blast: हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर आ रही है. रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बड़ा हादसा हुआ है. लाइफ लॉन्ग नाम की एक कंपनी में बॉयलर फटने से कई कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से करीब 24 या उससे अधिक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
ट्रॉमा सेंटर में एंबुलेंस की कतारें लगी हैं. वहीं, सीएमओ से लेकर पीएमओ तक, पूरा स्टाफ ट्रामा सेंटर पहुंचा हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि लाइफ लॉन्ग कंपनी हीरो कंपनी के स्पेयर पार्ट्स बनती है.
धारुहेड़ा औद्योगिक कस्बा में आज शाम दर्दनाक बड़ा हादसा हो गया. जिस हादसे में करीबन 40 करीबन घायल हो गए. जिन्हे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिनमे से दो दर्जनभर घायल रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराये गए है. घायलों में कुछ की हालत ज्यादा नाजुक है. जिन्हे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. बॉयलर कैसे फटा, हादसे की असल वजह क्या रही, किसकी लापरवाही से ये हादसा हुआ ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. घायल कर्मचारीयों के परिजन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है.
जानकारी के मुताबिक धारुहेड़ा औद्योगिक कस्बा की मोटरसाइकल के स्पेयरपार्ट्स बनाने वाली लोंगलाइफ कंपनी में आज शाम अचानक बॉयलर फट गया. जैसे ही बॉयलर फटा कंपनी में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. आग लगने से कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई. दमकल विभाग सहित एंबुलेंस की गाडियाँ मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, वहीं निजी वाहन और एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया भर्ती
रेवाड़ी के सिविल सर्जन ने बताया कि इस हादसे में करीबन 40 लोग घायल हुये है. जिनमें से दो दर्जन रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती है. कुछ घायल अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती है. घायलों में 2-3 लोगों की हालत ज्यादा नाजुक है. जिन्हे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. घायलों के उपचार के लिए सर्जन, मेडिकल ऑफिस और मेडिकल स्टाफ को लगाया हुआ है. साथ ही प्राइवेट डॉक्टर्स को भी अलर्ट किया गया है.