Breaking News

BPSC: नीतीश सरकार ने बीपीएससी के नए अध्यक्ष पद को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया, अध्यक्ष पद के लिए हुई स्थायी नियुक्ति

BPSC: नीतीश सरकार ने बीपीएससी का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया है. 1992 बैच के आईएएस अधिकारी रवि मनु भाई परमार को बीपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. रवि मनु भाई परमार1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे. नवंबर 2024 में रिटायरमेंट होने वाले थे. परमार कला संस्कृति, एससी-एसटी कल्याण समेत कई महत्वपूर्ण विभाग में सचिव, प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार हाल में ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बिहार वापस आए थे.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी

बीपीएससी के नए अध्यक्ष को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. रवि मनु भाई परमार नवंबर 2024 में रिटायरमेंट होने वाले थे. वहीं, बीपीएससी के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के दिन से अगले छह साल तक रवि मनु भाई परमार अध्यक्ष बने रहेंगे या फिर 62 वर्ष की आयु तक इस कुर्सी पर तैनात रहेंगे.

अध्यक्ष पद के लिए हुई स्थायी नियुक्ति

बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के 12 फरवरी को कार्यकाल समाप्त होने के बाद इम्तियाज अहमद करीमी को नए अध्यक्ष की नियमित नियुक्ति होने तक आयोग के सदस्य का प्रभार दिया था. इस बाबत सरकार के सचिव मो. सोहैल ने अधिसूचना जारी की थी. 26 फरवरी तक के लिए उन्हें बीपीएससी अध्यक्ष का नया प्रभार बनाया गया था. इसके बाद बीपीएससी की मेंबर प्रो. दीप्ति कुमार अध्यक्ष पद का कामकाज संभाल रही थीं. वहीं, सरकार की नई अधिसूचना के बाद अब स्थायी अध्यक्ष मिल गया है. वहीं, नीतीश सरकार के इस फैसले से बीपीएससी शिक्षक के अभ्यर्थियों को समय पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया होने की उम्मीद जगी है.

About admin

admin

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *