Breaking News

लेक्चरर भर्ती की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर, राज्य चयन बोर्ड ने विभिन्न विषयों के लेक्चरर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू

लेक्चरर भर्ती की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. राज्य चयन बोर्ड, ओडिशा ने विभिन्न विषयों के लेक्चरर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू. इच्छुक योग्य अभ्यर्थी इसके लिए 19 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयन बोर्ड लेक्चरर के कुल 786 खाली पदों को भरेगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा.

क्या मांगी गई है योग्यता?

लेक्चरर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में 55 फीसदी नंबरों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है.

कहां और कैसे करें अप्लाई?

  • चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in पर जाएं.
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां लेक्चरर भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब सभी आवश्यक विववरण दर्ज करें.
  • डाक्यूमेंट अपडेट करें और फीस जमा करें.
  • आवेदन फाॅर्म को एक बार चेक करें और सबमिट करें.

कैसे होगा सिलेक्शन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में सफल कैंडिडेट को बोर्ड इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. परीक्षा पैर्टन विज्ञापन के साथ जारी कर दिया गया है. इस वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा के आरोपी मोहम्मद हनीफ को छह साल बाद गिरफ्तार किया

पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिसंबर 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *