Breaking News

गुरदासपुर: केंद्रीय जेल गुरदासपुर में कैदियों और पुलिस के बीच चल रही मुठभेड़ में केंद्रीय जेल में बंद चार कैदी जख्मी

केंद्रीय जेल गुरदासपुर में कैदियों और पुलिस के बीच चल रही मुठभेड़ में केंद्रीय जेल में बंद चार कैदी भी जख्मी हुए है जिनको इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में लाया गया है. इन कैदियों में जावेद एहमंद, गुरविंदर सिंह, हर्श और विशाल शमिल है जो कि केंद्रीय जेल गुरदासपुर में अलग अलग मामलों में बंद हैं इन कैदियों के चेहरे पर चोटे आई है.

गुरदासपुर जेल में कैदियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. तीन पुलिस कर्मचारी इसमें घायल हो गए. कैदियों के दो गुट आपस में भिड़े थे जिसके बाद पुलिस बुलाई गई थी। इस भीड़ंत से जेल के अंदर माहौल तनावपूर्ण हो गया. कैदियों को शांत करने के लिए जब पुलिस फोर्स मंगवाई गई तो कैदियों ने उग्र होकर पुलिस फोर्स पर हमला कर दिया.

जेल सिक्योरिटी में तैनात योदा सिंह, थाना धारीवाल के एसएचओ मनदीप सिंह और जगदीप सिंह एएसआई पुलिस फोटोग्राफर जख्मी हो गए. इन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया. बताया जा रहा है कि केंद्रीय जेल में माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ हैं और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए बाहर से पुलिस फ़ोर्स मंगवाई ज़ा रही है.

About admin

admin

Check Also

मायावती ने अखिलेश-राहुल गांधी की पार्टी को चेताया, कहा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *