पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। हुगली में गुराप के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक डंपर ट्रक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। ई-रिक्शा में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
