Breaking News

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार के करीबी सुभाष यादव को देर रात ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, सुभाष यादव अवैध बालू कारोबार से जुड़े

पटना: राजद सुप्रीम लालू यादव के करीबी और राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। बालू कारोबारी के कई ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी की यह कार्रवाई बालू माफिया से जुड़े मामले में चल रही है। इससे पहले भी सुभाष यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापमेरी की थी। साल 2018 में पटना, दिल्ली और धनबाद में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। बता दें कि सुभाष यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में झारखंड के चतरा से राजद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। देर रात ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष यादव अवैध बालू कारोबार से जुड़े हैं।

लालू के करीबी हैं सुभाष यादव

बता दें कि लालू यादव के परिवार से सुभाष यादव का कुछ खास पारिवारिक रिश्ता नहीं है। लेकिन वो लालू यादव के करीबियों में से एक हैं। बता दें कि सुभाष यादव के खिलाफ पटना के कई पुलिस थानों में केस दर्ज है। साथ ही एक दर्जन से अधिक मुकदमें उनके खिलाफ दर्ज हैं। इसमें से ज्यादातर मामले अवैध बालू खनन से जुड़े हुए हैं। बता दें कि इससे पहले पटना स्थित राजद के एमएलसी विनोज जायसवाल के घर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। कोलकाता से आई टीम ने शराब फैक्ट्री की जांच मामले में ये कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के तहत यह जानकारी भी सामने आई कि टैक्स की चोरी भी की गई है। बता दें कि इस बीच अब सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी का रेड जारी है।

 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल लालू प्रसाद यादव के करीबी और राजद नेता सुभाष यादव को ED ने गिरफ्तार किया है। ED ने सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर 14 घंटे छापेमारी की थी। सुभाष के दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ कैश के अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

सुभाष यादव बालू के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। 2019 में आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके खिलाफ पटना में रेत के अवैध खनन को लेकर मामले दर्ज हैं। आयकर विभाग भी उनके यहां छापेमारी कर चुका है।

पूर्व डिप्टी सीएम भी लगा चुके हैं आरोप

साल 2017 में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी सुभाष यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुशील मोदी ने लालू परिवार के कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने कई तथ्य भी रखे थे। सुभाष यादव पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने राबड़ी देवी को कम भाव में जमीन दी।

 

About admin

admin

Check Also

यूपी: शाहजहांपुर में 70 साल के ससुर ने 30 साल की बहू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *