पटना: राजद सुप्रीम लालू यादव के करीबी और राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। बालू कारोबारी के कई ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी की यह कार्रवाई बालू माफिया से जुड़े मामले में चल रही है। इससे पहले भी सुभाष यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापमेरी की थी। साल 2018 में पटना, दिल्ली और धनबाद में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। बता दें कि सुभाष यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में झारखंड के चतरा से राजद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। देर रात ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सुभाष यादव अवैध बालू कारोबार से जुड़े हैं।