Breaking News

बांग्लादेश: एक मेडिकल कॉलेज में एक टीचर ने भरे क्लासरूम में एक छात्र को पैर में गोली मार दी

एक टीचर का काम बच्चों को शिक्षा देना होता है कि वो जिंदगी में आगे बढ़े, तरक्की करे और देश-दुनिया का नाम रोशन करे. टीचर का काम सिर्फ किताबें पढ़ाना ही नहीं होता है बल्कि छात्रों को ये बताना भी होता है कि क्या गलत है और क्या सही, ताकि वो जीवन में कभी गलत राह पर न जाएं. हालांकि आजकल ऐसे टीचर बहुत कम ही मिलते हैं. अब तो टीचर भी इतने उग्र हो गए हैं कि वो छात्रों पर ही बरस पड़ते हैं और कई बार तो इतना बरसते हैं कि उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कराने की नौबत आ जाती है. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है.

छात्र के दाहिने घुटने में मारी गोली

मामला कुछ यूं है कि 23 साल का एक छात्र मौखिक परीक्षा दे रहा था, इसी बीच कॉलेज के लेक्चरर रेहान शरीफ से उसकी बहस हो गई. फिर क्या, टीचर ने आव देखा न ताव, सीधे बंदूक निकाली और छात्र के दाहिने घुटने में गोली मार दी. वो तो गनीमत रही कि गोली उसकी जेब में रखे मोबाइल फोन पर लगी, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन फिर भी उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उसके पैर की सर्जरी भी करनी पड़ी.

टीचर के पास मिले और भी कई खतरनाक हथियार

ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जब टीचर ने छात्र को गोली मारी, उस समय क्लास में 45 छात्र मौजूद थे, जिसमें से कई गोलीबारी के बाद घायल छात्र की मदद के लिए दौड़े, तो वहीं कुछ छात्रों ने आरोपी टीचर को एक कमरे में बंद कर दिया जब तक कि वहां पुलिस नहीं आ गई. पुलिस ने आते ही आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये थी कि टीचर के पास एक दूसरी बंदूक भी थी. इसके अलावा उसके बैग से 81 गोलियां, चार मैगजीन, दो चाकू और 10 खंजर भी पुलिस ने जब्त किए हैं. इस मामले ने पूरे बांग्लादेश में तहलका मचा दिया है.

About admin

admin

Check Also

Bihar Police Constable Recruitment\: बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर वैकेंसी निकली, 12वीं पास अभ्यर्थी 21 जुलाई से 20 अगस्त कर आवेदन कर सकते हैं

12वीं पास युवाओं और छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *