Breaking News

आज देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती हो गई, कटौती बीते 6 महीने में दूसरी बार देखने को मिली, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 3 साल के सबसे निचले स्तर पर

आज यानी शनिवार 2024 से देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती हो गई है. ये कटौती बीते 6 महीने में दूसरी बार देखने को मिली है. इसका मतलब है कि 6 महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 300 रुपए कम हो गए हैं. जब RBNEWS की बिजनेस डेस्क की टीम ने बीते कुछ सालों के घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को देखना शुरू किया तो पता चला कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 3 साल के सबसे निचले स्तर पर है. इसका मतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बीते 3 साल में सबसे कम हो गए हैं. वहीं आखिरी बार 900 रुपए से कम गैस सिलेंडर की कीमत 30 ​महीने पहले अक्टूबर 2021 में देखने को मिली थी. तो आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर मौजूदा समय में देश के प्रमुख महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं? साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर तीन साल में सबसे सस्ता कैसे है?

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की है. नई दरें आज यानी शनिवार से लागू हो गई हैं. इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए हो गई है. दूसरी ओर कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम होकर 829 रुपए पर आ गए हैं. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 802.50 रुपए पर आ गई है. वहीं दूसरी ओर चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपए पर आ गई है. आखिरी बार 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती देखने को मिली थी. तब भी सरकार ने पूरे देश में 200 रुपए फ्लैट कम किए थे. इस बार ये ऐलान महिला दिवस के मौके पर किया गया है.

Today Lpg Price

तीन साल में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर

जी हां, घरेलू गैस सिलेंडर का नया लेवल तीन साल में सबसे कम है. ये मजाक नहीं है. जब RBNEWS की बिजनेस डेस्क ने बीते कुछ सालों के आंकड़ों को खंगालना शुरू किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई. देश की राजधानी दिल्ली में 25 फरवरी 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 794 रुपए थी. उसके बाद 9 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सबसे कम देखने को मिली है. क्योंकि 1 मार्च 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपए हो गई थी. उसके बाद लगातार तीन महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपए रही. उसके बाद इसमें लगातार इजाफा ही देखने को ही मिला है, लेकिन 803 रुपए के लेवल पर कभी नहीं आ सकी. इसी वजह से ये लेवल करीब 3 साल में सबसे कम है.

Lpg Price History

30 महीने बाद 900 से नीचे आए दाम

खास बात तो ये है कि करीब 30 महीने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 900 रुपए से नीचे देखने को मिले हैं. आखिरी बार 900 रुपए से नीचे गैस सिलेंडर का लेवल देश की राजधानी दिल्ली में अक्टूबर 2021 में देखने को मिला था. तब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर थे. अप्रैल से अक्टूबर 2021 के बीच में दिल्ली में घरेलू बैस सिलेंडर के दाम 900 रुपए से 800 रुपए से 900 रुपए के बीच रहे. इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का इजाफा देखने को मिला था.

38 महीनों में 15 बार बदलाव

बीते 38 महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में सिर्फ 15 बार बदलाव यानी कटौती या बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2021 में 12 महीनों में से 9 महीने में गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिल था. जबकि साल 2022 में ये आंकड़ा घटकर सिर्फ 4 महीने यानी मार्च 2022, मई 2022 में दो बार और जुलाई 2022 में बदलाव देखा गया. वहीं साल में 2023 में सिर्फ दो बार ये बदलाव हुआ. जब एक मार्च 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया गया था और दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 1103 रुपए पर आ गई थी. उसके बाद दूसरा बदलाव 30 अगस्त 2023 को देखा गया. सरकार ने देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 200 रुपए कम कर दी थी.

About Manish Shukla

Check Also

Haryana: हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति कर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी, योग जिम्नेजियम्स के जीर्णोद्धार के लिए बड़ा बजट

Haryana School Yog Sahayak: बचपन में डाली गई योग की नींव न केवल तन को स्वस्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *