Breaking News

Prayagraj: अखिलेश यादव और डिंपल यादव को माफिया अतीक अहमद का बेटा-बहू बताए जाने पर प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई, एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की.

UP Politics: संगम नगरी प्रयागराज के सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव को माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताए जाने और उनकी तस्वीर को गलत ढंग से पेश किए जाने पर न सिर्फ नाराजगी जताई है, बल्कि एफआईआर दर्ज करा कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है.

सपा नेता संदीप यादव की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिसअधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी, जबकि सपा कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर इस मामले में लीपापोती की गई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ये है सपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह
गौरतलब है कि प्रयागराज के रहने वाले मनोज श्रीवास्तव नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव की तस्वीर के साथ यह लिखा कि दोनों माफिया अतीक अहमद के बेटे व बहू हैं और उसकी कब्र पर खड़े होकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सपा नेता संदीप यादव के मुताबिक अखिलेश और डिंपल यादव की यह तस्वीर पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल की है. दोनों उनके निधन के बाद समाधि स्थल पर फूल चढ़ाने के लिए गए हुए थे.

समाधि स्थल को अतीक और उसके भाई अशरफ की कब्र बताए जाने और अखिलेश व डिंपल को माफिया अतीक अहमद का बेटा व बहू बताए जाने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं. पुलिस में शिकायत दर्ज करने वाले सपा नेता संदीप यादव का दावा है कि सोशल मीडिया पर अखिलेश व डिंपल को गलत तरीके से पेश करने वाला मनोज श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल का कार्यकर्ता है.

आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज
संदीप यादव ने इस मामले में सोशल मीडिया की पोस्ट के प्रिंट के साथ ही प्रयागराज कमिश्नरेट के जॉर्ज टाउन पुलिस स्टेशन में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. दावा यह किया गया है कि मनोज श्रीवास्तव नाम का आरोपी पिछले काफी दिनों से अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. इससे पार्टी और उसके नेताओं की छवि धूमिल हो रही है. ऐसे में इस मामले में कड़ी कार्रवाई किया जाना बेहद जरूरी है. संदीप यादव की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने आरोपी मनोज श्रीवास्तव के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है.

About Manish Shukla

Check Also

लखनऊ: पारिवारिक विवाद में प्रॉपर्टी डीलर एवं बीजेपी नेता अतुल सिंह चौहान की पत्नी गुंजन ने खुद को गोली मार ली, जाने वजह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर एवं बीजेपी के नेता की पत्नी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *