Breaking News

Delhi: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पार्टी के सोशल मीडिया वालंटियर्स के साथ एक बैठक की, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कांग्रेस वालियंटर मजबूती के साथ पार्टी की विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे

Delhi: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी के सोशल मीडिया वालंटियर्स के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रचार के माध्यम तेजी से बदलाव आये हैं. इस दिशा में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. हमारे सोशल मीडिया वालियंटर ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं.

डीपीसीसी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता दिन रात पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी की मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. इस मुहिम में उनकी भागीदारी काफी अहम है. आज के दौर में सोशल मीडिया के वालियंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

सैनिक की तरह काम करते हैं हमारे वालंटियर

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पहले की राजनीति और आज की राजनीति में अंतर आ गया है. कांग्रेस वालियंटर मजबूती के साथ पार्टी की विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं. सोशल मीडिया का वालियंटर योगदान भी इस मामले में उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की एक ब्लाक अथवा बूथ लेवल का कार्यकर्ता का होता है. सोशल मीडिया के वालियंटर एक सैनिक की तरह काम करते हैं. वो पार्टी की हर बात को आगे बढ़ाते हैं, जिसके बाद पार्टी की विचारधारा, नीति और भविष्य की योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचती है.

पार्टी सोशल मीडिया वालंटियर्स की शुक्रगुजार

उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया के वालियंटरों की शुक्रगुजार हैं, जो निष्पक्षता, कर्मठता और कर्तव्यपरायणता के साथ कांग्रेस की लड़ाई में भागीदार बने हुए हैं. दिल्ली कांग्रेस की अहम बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता चत्तर सिंह, जितेन्द्र कुमार कोचर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग की नेशनल कन्वीनर रुचिका चर्तुवेदी और नेशनल काआर्डिनेटर गीत सेठी, अनुज आत्रे, राज कुमार इंडोरिया ने संबोधित किया.

About Manish Shukla

Check Also

असम: विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही भाजपा की बंपर जीत, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी

असम में विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को ये जीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *