बिहार के सीतामढ़ी में नाबालिग लड़की की रेप के बाद हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया है। पुलिस ने बताया कि दादा ने ही पोती की हत्या की थी और लड़की के पिता ने ग्रामीण को आरोपी बनाकर मामले की जांच की मांग की थी। आईजी शिवदीप लांडे द्वारा गठित SIT टीम ने जांच में पाया है कि लड़की की उसके दादा ने ही गला दबाकर हत्या कर दी थी।
