Breaking News

सहारनपुर: इंसान और कुत्ते की दोस्ती का वीडियो वायरल, सभी तारीफ कर रहे

कुत्तों की वफादारियों के चर्चे सदियों से चलते आ रहे हैं. कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाए तो गलत नहीं होगा. हम आए दिन कई मामले देखते हैं जब कुत्तों ने अपनी वफादारी के सबूत दिए हों. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देखने को मिला. यहां रविवार को एक शराबी नशे की हालत में सड़क पर बेहोश पड़ा था. आस-पास से कई वाहन गुजर रहे थे. राह चलते कई लोगों ने शराबी को ऐसे पड़े देखा लेकिन किसी ने उसे वहां से नहीं हटाया. तभी वहां एक कुत्ता आया और शराबी के पास आकर खड़ा हो गया. जब भी कोई वाहन वहां से गुजरने लगा तो कुत्ता उसे देख भोंकने लगा.

बीच सड़क पर बेहोश पड़ा था युवक, बॉडीगार्ड बनकर कुत्ता देता रहा पहरा... दोस्ती की मिसाल की पेश

इससे गाड़ा वाला साइड से होकर निकलने लगा. इसी तरह कई वाहन वहां से गुजर गए. कई वाहन को काफी स्पीड से भी वहां से गुजर रहे थे. ऐसे में सड़क पर पड़ा शराबी युवक उनकी चपेट में आ सकता था. लेकिन कुत्ता वाहन चालकों को भोंक कर पहले ही अपने स्टाइल में वार्निंग देने लगा. जिससे वाहन चालक थोड़ा धीमे रफ्तार से शराबी के साइड से होकर गुजरे. इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी.

पुलिस वहां आई तो वो शराबी युवक को उठाने लगी. लगी लेकिन कुत्ते ने उन पर भी भोंकना शुरू कर दिया. शायद उसे लगा कि उसके मालिक को पुलिस वाले तंग करने आए हैं. काफी देर तक वो वहीं खड़ा रहा एक बॉडीगार्ड की तरह. फिर जब शराबी युवक को होश आया और उसने आंख खोली तो कुत्ता खुश हो गया. वो अपने मालिक का चेहरा चाटने लगा. खुशी में अपनी पूंछ हिलाने लगा. शराबी युवक ने भी उसे खूब प्यार किया. वो फिर वहां से उठा और सड़क किनारे जाकर बैठ गया. तब लोगों ने उससे पूछा कि क्या वो उसका कुत्ता है?

युवक ने बताया कि वो उसका कुत्ता नहीं है. बस रोज वो उसे खाने के लिए कुछ न कुछ देता रहता है. वो भी कुत्ते को दोस्त मानता है और आज की घटना के बाद उसे पता चल गया कि कुत्ता भी उसे अपना दोस्त मानता है. यह सुनते ही लोग दोनों की दोस्ती की जमकर तारीफ करने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. लोगों का कहना है कि कुत्ते ने रोटी की कीमत चुकाई है.

About Manish Shukla

Check Also

मध्य प्रदेश: शहडोल से एक डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज, जाने क्या है माजरा

मध्य प्रदेश के शहडोल से एक डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट का वीडियो सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *