Breaking News

Bihar: महादेवा रोड मोहल्ले में एक भतीजे ने अपने चाचा को चाकू गोदकर मार डाला, चाची मौके पर थी लेकिन कुछ कर न सकी, क्या है पूरा मामला?

आरा: नगर थाना क्षेत्र के महादेवा रोड मोहल्ले में 02 मार्च की शाम एक भतीजे ने अपने चाचा को चाकू गोदकर मार डाला. इस घटना के दौरान चाची मौके पर ही थी लेकिन कुछ कर न सकी. यह पूरा विवाद एक लड़की को लेकर हुआ है. हत्या की इस घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि कुमारी, नगर थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को आरा सदर अस्पताल भेजा.

क्या है पूरा मामला?

मृतक की पहचान महादेवा रोड निवासी मंजर प्रसाद (41 साल के आसपास) के रूप में की गई है. पत्नी किरण देवी ने बताया कि उनके जेठ अरुण सिंह का बेटा विशाल कुमार करीब 20 साल से अपने परिवार के साथ नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है. करीब एक महीने पहले वह आया था और महादेवा रोड वाले घर की संपत्ति में हिस्सा मांगने लगा. इसके बाद उसने नीचे वाले घर में ताला मार दिया. शनिवार की दोपहर वह उनके घर आया और कहने लगा कि लड़की लेकर आएगा. घर को लॉज बनाकर रखेगा. इस पर उनके पति ने विरोध किया तो विशाल ने पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि मंजर प्रसाद अपने तीन भाई और दो बहनों में छोटे थे. करीब दो वर्षों से बीमार चल रहे थे. उसके कारण वह घर पर ही रहा करते थे. घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है. मां, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसपी ने बताया संपत्ति को लेकर हुआ विवाद

वहीं इस घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि महादेवा रोड के रहने वाले मंजर प्रसाद की उनके भतीजे ने संपत्ति विवाद में चाकू मार कर हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. आरोपित भतीजे की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

About Manish Shukla

Check Also

राजस्व मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि राज्य विधानसभा ने पिछड़ी जातियों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पहले ही पारित कर दिया था हालांकि राष्ट्रपति से मंजूरी नहीं मिली, निकाय चुनाव में 42 फीसदी आरक्षण लागू करेगी सरकार

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों (बीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *