Kanpur Crime:कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो किशोरियों के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले हैं। भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों की दोनों बेटियां थीं। देर शाम से लापता होने के बाद दोनों के परिजन उनकी तलाश रहे थे।
देर रात दोनों का शव भट्ठे से कुछ दूरी पर एक खेत में पेड़ से लटके मिले। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानिए पूरी कहानी
जानकारी के मुताबिक, घाटमपुर थाने से 20 किलोमीटर दूर एक गांव में राजा सिद्दीकी नाम के शख्स का ईंट भट्ठा है. हमीरपुर में रहने वाले कुछ परिवार इस पर काम करते हैं. इनमें से एक परिवार की 14 और 16 साल की दो नाबालिग बहनों के शव मिले हैं. जांच कर रही घाटमपुर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने बताया कि जब वह खेत पर गया तो उसने दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए देखे. उसने तुरंत परिवार को सूचना दी। जिस पर परिवार में हंगामा मच गया। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक बहनों के पिता का कहना है कि ईंट-भट्ठा ठेकेदार रामरूप और भट्ठा पर रहने वाले संजू और रज्जू ने शराब पिलाकर लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया. जिसके चलते लड़कियों ने आत्महत्या कर ली. उधर, एक साथ दो लड़कियों के शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. रात से लेकर सुबह चार बजे तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. डीसीपी का कहना है कि दो लड़कियों के पेड़ से लटके होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक तीन नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. तीनों को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.
भट्ठे में मजदूरी करते थे दोनों के पिता
मूल रूप से हमीरपुर जिले में रहने वाले दो मजदूरों के परिवार घाटमपुर के बरौली के एलआईसी भट्ठे में मजदूरी करते थे। बुधवार शाम दोनों परिवार की एक 16 वर्षीय और 14 साल की बेटी लापता हो गईं। परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की तो देर रात ईंट भट्ठे से कुछ दूरी पर एक खेत में लगे बेर के पेड़ से दोनों के शव फांसी के फंदे पर लटकते मिले। फोरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंची और घंटों जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए गए।
अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
दोनों नाबालिग लड़कियों के परिजनों ने भट्ठे के ठेकेदार पर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने के बाद रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने भट्ठे के ठेकेदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है आरोपियों से पूछताछ जारी है। कानपुर जॉइंट सी पी हरीश चंद्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैंग रेप 367D, पॉस्को सहित 306 की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप है। मृतक नाबालिगों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने नहाने के दौरान नाबालिगों का अश्लील वीडियो बना लिया था। इसी से ब्लैकमेलिंग करके दोनों का यौन उत्पीड़न कर रहे थे, मारपीट भी करते थे। कानपुर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनका मोबाइल भी कब्जे में लिया है। मोबाइल की जांच फोरेंसिक टीम कर रही है।
हत्या या आत्महत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि इस केस में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त रज्जू और संजय के मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. मृत बच्चियों के परिजनों का आरोप था कि आरोपियों द्वारा अश्लील वीडियो बनाया गया था जिसका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए कर रहे थे.
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया,
“संजय का फोन हमने पहले ही बरामद कर लिया था. उसमें अभी तक हमें कोई भी आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है या शायद उसने डिलीट कर दिया है. अगर ऐसा है तो उसे रिकवर करने की कोशिश की जाएगी. राजू का मोबाइल भी आज हमने बरामद कर लिया है. उसका फोन लॉक है और पासवर्ड नहीं बता रहा. उसे भी रिकवर कराया जाएगा.”
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है,
“अभी हत्या है आत्महत्या, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. मृतकों का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और अन्य चीजें स्पष्ट हो पाएंगी.”