KANPUR:उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर स्थित एक खाली प्लॉट में बोरे में मानव कंकाल बरामद होने से हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची.
इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की और फिर सभी अवशेषों को बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया. अवशेषों का डीएनए टेस्ट किया जाएगा. बोरे से पुलिस को तंत्रमंत्र के भी सामान मिले हैं.
दामोदर नगर बर्रा में विकास राजपूत नाम के शख्स का खाली प्लॉट है. जिसमें वहां पर एक बोरे में मानव अवशेष और एक नरमुंड मिला. स्थानीय लोगों का कहना था कि मंगलवार को यहां प्लॉट में खाली बोरा नहीं था. बुधवार को जब कुत्तों ने बोरे को नोंचना शुरू किया तो उसमें से मानव अवशेष निकले. लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक फॉरेंसिक टीम के प्रभारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि जो अवशेष और नरमुंड मिला है, उससे यह करीब 1
इसमें दांतों की संख्या के आधार पर 2 किशोर, एक पुरुष और एक बच्चे के अवशेष होने की आशंका, एक नरमुंड पुरुष का है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिस बोरे में अवशे भरे थे उसी में सिंदूर, आलता, नारियल के दीये और माहौर भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने तंत्र क्रिया करने के बाद बोरे में भरकर उसे यहां फेंका है. वहीं एडिशनल सीपी, हरीश चन्दर ने कहा कि एक नरमुंड और कुछ हड्डियों के अवशेष मिले हैं. इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.0-15 साल पुराने लग रहे हैं.