Breaking News

हरियाणा के आईएनएलडी नेता नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली, कहा कि जो मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा, उसका अंजाम यही होगा

हरियाणा के इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) नेता नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर कहा कि उसने ही नफे सिंह को मरवाया है. कपिल ने कहा कि नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल से गहरी दोस्ती थी. नफे सिंह मनजीत महल के भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था. उसने कहा कि जो मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा, उसका अंजाम यही होगा. बता दें कि हरियाणा में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने 68 वर्षीय पूर्व विधायक और आईएनएलडी नेता नफे सिंह राठी सहित उनके एक समर्थक की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

उन्होंने कहा कि नफे सिंह ने पावर में रहकर जितने लोगों की जमीन कब्जा की और हत्या की पूरे बहादुरगढ़ को पता है, लेकिन कोई कुछ नहीं भूल पाया. उसने कहा कि अगर पुलिस मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर पर इतनी एक्टिव होती तो मुझे ये करने की जरूरत नहीं होती. दूसरी ओर, पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है.

कपिल सांगवान गैंग से जुड़े हत्या के तार

दूसरी ओर, पुलिस ने भी दावा किया है कि नफे सिंह राठी की सनसनीखेज हत्या के तार अब कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान और उसके गिरोह के सदस्यों से जुड़ रहे हैं. हरियाणा पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि कपिल सांगवान गैंग के शूटरों ने विदेश से उसके निर्देश पर हरियाणा के प्रमुख नेता नफे सिंह राठी को खत्म करने की योजना को अंजाम दिया था.

सूत्रों की मानें तो आईएनएलडी नेता की हत्या में कपिल सांगवान का नाम सामने आने के बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल का दौरा किया और जेल में बंद कपिल सांगवान के भाई से पूछताछ की.

पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि इनेलो नेता की सनसनीखेज हत्या की जांच के दौरान यह बात सामने आई है. हत्या में कपिल सांगवान गैंग और जठेड़ी गैंग शामिल थे. इससे पहले विदेश से अपना गैंग ऑपरेट करने वाले कपिल सांगवान उर्फ नंदू का बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था.

हरियाणा पुलिस ने तिहाड़ में नंदू गिरोह के गुर्गों से की पूछताछ

सूचना के बाद कथित तौर पर हरियाणा पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस तिहाड़ जेल पहुंची. पुलिस टीम जेल में बंद नंदू गिरोह के दो गुर्गों से कई घंटे तक पूछताछ की.

पुलिस को शक है कि राठी की हत्या में इस्तेमाल किए गए शूटर और हथियार नंदू और जत्थेदी गिरोह ने उपलब्ध कराए थे. दावों के मुताबिक, पुलिस टीम ने कपिल सांगवान के भाई ज्योति बाबा और उसके गुर्गों से पूछताछ की. यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस टीम जल्द ही नंदू के दोनों सदस्यों को हिरासत में ले सकती है.

About Manish Shukla

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *