IND VS ZIMBABWE T-20:भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समापत्ति के तुरंत बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उन तैयारियों के तहत बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है।
साथ ही एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) को उपकप्तान बनाया जा रहा है। उस टीम में कोहली-रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हो रही है।
जिम्बाब्वे दौरे की तैयारियों में जुटी बीसीसीआई!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद ही जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है, जहां उसे 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज का अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे के लिए बोर्ड ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। साथ ही उस टीम में विराट कोहली को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
विराट को एक बार फिर बनाया जाएगा उपकप्तान!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन शुरू कर दिया है और उस टीम में बोर्ड ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनका विश्व स्तर पर काफी नाम है। साथ ही बोर्ड ने उस टीम में विराट को उपकप्तानी सौंपी है। चूंकि उनकी कप्तानी के चर्चे सभी जगह हैं।
हालांकि आधिकारिक ऐलान किए जाने में अभी काफी समय बाकि है। लेकिन सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को ही मौका देने का फैसला किया है। चूंकि इस सीरीज के आयोजन का मकसद जिम्बाब्वे क्रिकेट को बढ़ावा देना और उनकी मदद करना है। ऐसे में अगर विराट-रोहित जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में खेलेंगे तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को इसका कितना फायदा होगा।
सूत्रों के अनुसार जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।