Breaking News

पंजाब: होशियारपुर के खुरालगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु रविदास के 650वां प्रकाश उत्सव व्यापक स्तर पर मनाने का ऐलान किया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु रविदास के 650वां प्रकाश उत्सव व्यापक स्तर पर मनाने का ऐलान किया है. होशियारपुर के खुरालगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने अफसरों को इस बाबत पहले ही निर्देश जारी कर दिये हैं कि इस समागम को यादगार बनाने की योजना पर काम किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू रविदास जी के 650वें प्रकाश उत्सव को बड़े स्तर पर मनाने के लिए संगत के सलाह-मश्वरे के साथ खुरालगढ़ के आसपास समूचे इलाके को व्यापक स्तर पर विकसित किया जायेगा.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी याद में यहां करीब 143 करोड़ रुपए की लागत से कोरिडोर बनाया गया है, यह श्री गुरु रविदास जी प्रति श्रद्धा और सम्मान का एक विनम्र सा प्रयास है. उन्होंने कहा कि इस कोरिडोर से सैलानियों को काफी सहूलियत होगी. इसमें इमारत, मल्टीलेवल पार्किंग, मीनार-ए-बेगमपुरा, संगत हाल, अत्याधुनिक ऑडीटोरियम है. भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई है कि यह कोरिडोर श्री गुरु रविदास जी के दर्शन को जन जन तक पहुंचाने में सहायक होगा.

 

पंजाब में श्री रविदास के संदेश के अनुरूप शिक्षा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का फर्ज बनता है कि वह गरीब से गरीब वर्ग की भलाई को यकीनी बनाये जिसके लिए कई पहलकदमियां की जा रही हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के आशीर्वाद के साथ उनकी सरकार भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई है जो राज्य की सेवा कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने समूची मानवता की भलाई और समाज के सभी वर्गों की बराबरी का संदेश दिया जिससे समानतावादी मूल्यों पर आधारित समाज की सृजना की जा सके. उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने ऐसे आदर्श समाज का संकल्प दिया, जहां किसी को किसी किस्म का दुख नहीं बर्दाश्त करना पड़ता.

पंजाब सरकार भी बेसहारों का सहारा है

उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महान आध्यात्मक मार्गदर्शक और समाज के गरीब और बेसहारा वर्गों के मसीहा थे, जिन्होंने हमें नेक और उत्तम जीवन जीने का उपदेश दिया. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रकाश उत्सव ऐसा समाज बनाने के प्रति अपने आप को समर्पित करने का मौका है जहां हर मानव बिना किसी भेदभाव के आत्म-सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करता है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारत रत्न बाबा साहिब बी.आर. अंबेडकर की विचारधारा के मुताबिक राज्य सरकार समाज के कमज़ोर वर्गों को मानक शिक्षा देकर उनका सशक्किरण कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में काबिल नौजवानों को 40,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के अधिक अधिकारों के लिए ठोस प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में सीनियर पुलिस कप्तान के तौर पर महिला अधिकारी तैनात हैं और 10 से अधिक जिलों में महिला डिप्टी कमिश्नर हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई क्रांति कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब राज्य के अभिभावकों को स्कूल ऑफ एमिनेंस में अपने अपने बच्चों को दाखि़ल करवााने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिभावक https://schoolofeminence.pseb.ac.in लिंक पर क्लिक करके अपने बच्चों को वर्ल्ड क्लास सहूलियतों वाले इन स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखि़ला करवा सकते हैं.मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दाखि़ले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि अभिभावकों के लिए यह सुनहरा मौका है. वे इन स्कूलों में अपने बच्चों को दाखि़ला करवा कर उनके लिए स्टैंडर्ड एजूकेशन दिलवा सकते हैं.

9वीं से 11वीं कक्षा तक के लिए रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि बच्चों को मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के 23 जिलों में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किये गए हैं. भगवंत सिंह मान ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को भावी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में 9वीं से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान की जाती है.

रोजगार और प्रशिक्षण पर रहता है फोकस

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्कूल सहायता और क्षमता के पांच स्तंभों मसलन बुनियादी ढांचा, अकादमिक, मानवीय संसाधन प्रबंधन, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और भाईचारा पर स्थापित किये गए हैं, इसमें उच्च शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों की निजी योग्यता और हुनर को निखारा जाता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी और वह दिन दूर नहीं जब पंजाब की पुरातन शान बहाल हो जाएगी.भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई है कि वह समय बहुत दूर नहीं जब इन स्कूलों से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी देश भर में हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करेंगे.

About Manish Shukla

Check Also

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में एक बड़ा सड़क हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में आज एक बड़ा सड़क हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *