Breaking News

बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की एक दर्दनाक कार हादसे में मौत, लस्या तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से विधायक थीं, संगारेड्डी में सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड पर गाड़ी हादसे का शिकार

तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्रीय समिति की विधायक लस्या नंदिता का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. लस्या के समर्थकों और प्रियजनों ने इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद ओआरआर के पास ये सड़क हादसा और लस्या की जान नहीं बच सकी. थोड़ी देर बाद उनके शव को उनके आवास पर ले जाया जाएगा.

जिस कार से लस्या यात्रा कर रहीं थी, उसने अचानक से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जाकर टकरा गई. कहा जा रहा है कि उनकी कार तेज रफ्तार में थी. ऐसे में, डिवाइडर से टकराने पर लास्या की मौके पर ही मौत हो गई. कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हाल के दिनों में दूसरी दफा उनका एक्सीडेंट हुआ है.

बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की एक दर्दनाक कार हादसे में मौत हो गई। लस्या तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से विधायक थीं। बताया जा रहा है कि संगारेड्डी में अमीनपुर मंडल के अधिकार क्षेत्र के तहत सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड (ORR) पर BRS विधायक की गाड़ी हादसे का शिकार हुई। दुर्घटना में एक मारुति सुजुकी XL6 कार ने कंट्रोल खो दिया और डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में बीआरएस विधायक लस्या नंदिता गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

5 बार के विधायक की थीं बेटी

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दिख रहा है कि लस्या की कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। विधायक लस्या नंदिता महज 36 साल की थीं। नंदिता जी. सायान्ना की बेटी थीं, जो सिकंदराबाद कैंट सीट से पांच बार के विधायक रहे थे।

फरवरी 2023 में पिता क हुआ था निधन

वहीं पिछले साल फरवरी में ही लस्या नंदिता के पिता का निधन हुआ था। इसके बाद तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने लस्या नंदिता को सिकंदराबाद से चुनावी मैदान में उतारा और वह जीतकर आईं। हाल में हुए चुनाव में नंदिता ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।

कुछ दिन पहले भी हुआ था एक्सीडेंट

हैरान करने वाली बात ये है कि बीआरएस विधायक नंदिता का इससे कुछ ही दिन पहले एक और एक्सीडेंट हुआ था। इस महीने 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई थी। इस सड़क हादसे में वह बाल-बाल बची थीं। इस हादसे में नंदिता को मामूली चोटें आई थीं। वह 10 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए नलगोंडा जा रही थीं। इस दौरान नलगोंडा जिले के नारकेटपल्ली में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें उनके होम गार्ड जी किशोर की मौत हो गई

कौन थीं लस्या नंदिता?

भारत राष्ट्र समिति के लिए ये बहुत बड़ी क्षति कही जा रही है. लस्या सिकंदराबाद कैंट की सीट से केसीआर की पार्टी भारतीय राष्ट्रीय समिति की विधायक थी. पिछले साल इसी महीने में उनके पिता का निधन हो गया था. पिछले महीने वह एक लिफ्ट में फंस गईं थी, इसके बाद उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक अब एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई है.

About Manish Shukla

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *