UP CRIME: अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अमरोहा के जंगल में एक लड़की की लाश कई टुकड़ों में मिली है। लाश मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। लड़की की लाश दो बैग में मिली है और शरीर के सभी अंग अलग-अलग हैं। हत्यारे ने बेरहमी से उसके हाथ, पैर और सिर काटकर अलग कर दिया है।
सूचना पाकर सीओ अंजलि कटारिया भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि एक लड़की की लाश मिली है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है।
यह पूरा मामला नौगावा सादात थाना क्षेत्र के याहियापुर चौराहे से समीप एक की है। बताया जा रहा है कि चौराहे के समीप में स्थित एक यूकेलिप्टस का बाग है। मंगलवार सुबह गांव के रहने वाले लोग खेतों की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि बाग में कपड़े के बैग में कुछ फेंका हुआ था।
बाग से हल्की-हल्की दुर्गंध आ रही थी और मक्खियां भिनभिना रहीं थीं। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका नजर आई। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर बैग खुलवाई तो लोग हैरान रह गए।
बैग में एक युवती की लाश पड़ी हुई थी। हालांकि उसके शरीर के सभी अंग नहीं थे। ऐसे में आसपास भी सर्च किया गया तो एक दूसरा बैग भी मिला। दूसरे बैग में युवती के शरीर के अन्य पार्ट्स रखे हुए थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया भी मौके पर पहुंच गईं। हत्यारे ने इतनी बेरहमी पूर्वक घटना कौन जान दिया था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।
मृतका के प्रेग्नेंट होने की आशंका
मृतका की डेड बॉडी देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह प्रेग्नेंट थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही यह स्पष्ट हो पाएगा। वहीं उसके चेहरे पर जिस तरीके से खून की छींटें पड़ी थीं, जिससे ऐसा आभास हो रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटकर उसकी हत्या की गई है।
इस बारे में क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि फॉरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों और आसपास के लोगों से की गई पूछताछ के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।