Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राजनीति में छिंदवाड़ा की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के गढ़ के तौर पर है, लेकिन यहां बुधवार (21 फरवरी) को विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी सेंधमारी की है. सीएम मोहन यादव ने यहां कई जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सामने बुधवार को छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उज्ज्वल सिंह चौहान, पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे और नगर पालिका के पार्षदों, पांढुर्णा जिले के जनपद सदस्यों और कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने बीजेपी ज्वाइन की. इनके साथ ही कांग्रेस के 1,500 कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासोन्मुखी नीति और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि कुछ और लोग बीजेपी परिवार से जुड़ना चाह रहे हैं, लेकिन अभी नहीं जुड़े हैं लेकिन आगे चलकर वह हमारे परिवार से जुड़ेंगे, ऐसा हमें विश्वास है. मैं यह बात इसलिए कह सकता हूं कि यह सभी को मालूम है कि अगर कोई प्रदेश और देश का विकास कर सकता है, तो वह है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार में रहते मध्य प्रदेश की हालत क्या थी. आज बदलते मोड़ में मोदी जी का समय है. बीजेपी की सरकार है, गरीबों की सरकार है.