Breaking News

केंद्र की मोदी सरकार ने चीनी सत्र 2024-25 के लिए गन्ने की एफआरपी में वृद्धि की, सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया, ‘कृषक-कल्याण’ हेतु लिए गए इस अभिनंदनीय निर्णय के लिए आपका आभार प्रधानमंत्री जी.

केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार शाम को चीनी सत्र 2024-205 के लिए गन्ने की एफआरपी में वृद्धि की है. लोकसभा चुनावसे पहले सरकार के इस फैसले का उत्तर प्रदेश में बड़ा असर पड़ेगा. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- किसान बंधुओं की आय को दोगुना करने हेतु डबल इंजन की सरकार संकल्पित है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने चीनी सीजन 2024-25 के लिए गन्ने के ‘Fair and Remunerative Price’ (FRP) में 8% की वृद्धि करते हुए ₹340/क्विंटल निर्धारित किया है. ‘कृषक-कल्याण’ हेतु लिए गए इस अभिनंदनीय निर्णय के लिए आपका आभार प्रधानमंत्री जी.

बता दें केंद्र सरकार ने बुधवार को 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी. गन्ने का नया सत्र अक्टूबर से शुरू होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी एफआरपी है. मात्रा के संदर्भ में, यह दूसरी बार है जब मोदी सरकार ने एफआरपी में एक बार में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है.

 

 

गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया. यह कदम आम चुनाव से पहले उठाया गया है. गन्ना मुख्य रूप से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में उगाया जाता है.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा के आरोपी मोहम्मद हनीफ को छह साल बाद गिरफ्तार किया

पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिसंबर 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *