Breaking News

उत्तराखंड: हल्द्वानी में हुए दंगे के लिए पेट्रोल बम बनाने वाला अरबाज हुआ गिरफ्तार, अब तक 68 लोगो गिरफ्तार, मलिक अभी तक फरार

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए दंगे के लिए अरबाज ने पेट्रोल बम बनाया था. यही पेट्रोल बम दंगाइयों ने पुलिस व आम आदमी के ऊपर फेंका था. आरोपी अरबाज की पहचान होने के बाद हल्द्वानी पुलिस ने सोमवार को उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इसी मामले में नौ अन्य दंगाइयों को भी पकड़ा है. इन सभी को पुलिस आज अदालत में पेश करेगी. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के मुताबिक इस मामले में अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

लगाना पड़ा था कर्फ्यू

यहां तक कि आम लोगों पर भी दंगाइयों ने हमले किए. इससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी. हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को बनभूलापुरा एवं आसपास के इलाकों में कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था. इस वारदात के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. पुलिस ने इन वीडियो के आधार पर दंगाइयों की पहचान करते हुए केस दर्ज किया था और उसी समय आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश की कार्रवाई जारी है.

अब तक 68 दंगाई अरेस्ट

एसएसपी नैनीताल के मुताबिक इस मामले में अब तक 68 दंगाइयों को अरेस्ट किया जा चुका है. हालांकि दंगे के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक, उसका बेटा अब्दुल मोईद समेत नौ आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है. एसएसपी प्रहलाद मीणा के मुताबिक इस दंगे के लिए आरोपी अरबाज ने पेट्रोल बम सप्लाई किए थे.

पेट्रोल बम बनाने वाला अरबाज अरेस्ट

यही पेट्रोल बम दंगाइयों ने पुलिस और नगर निगम की टीम के ऊपर फेंका था. यहां तक कि इसी पेट्रोल बम से बनभूलपुरा में आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने सोमवार को अरबाज को भी अरेस्ट कर लिया. वहीं रविवार-सोमवार को पूरी रात चली दबिश की कार्रवाई के दौरान 9 अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई. इन सभी 10 आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

About Manish Shukla

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *