Jharkhand HC Recruitment 2024: इन पदों पर भर्तियों का डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 35 वर्ष तक के जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा.
अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है. झारखंड हाईकोर्ट ने असिस्टेंट पदों पर जाॅब निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च 2024 तक चलेगी. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा. इन पदों पर भर्तियों का डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
सहायक के कुल 55 खाली पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है. कुल पदों में कैटेगरी वाइज पद रिजर्व भी किए गए हैं. कैंडिडेट निर्धारित डेट से जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फाॅर्म सिर्फ अंग्रेजी भाषा में भी भरना होगा.
क्या मांगी गई है योग्यता?
असिस्टेंट पदों के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही कंप्यूटर पर टाइपिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. वहीं अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के लिए उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष, बीसी के लिए 21 से 37 वर्ष और एससी व एसटी के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिक संबंधी जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
कितनी है आवेदन फीस? – सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II श्रेणियों के लिए 500 है. वहीं एससी और एसटी श्रेणियों के लिए 125 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
सहायक भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
- हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाएं.
- यहां Recruitment टैब पर क्लिक करें.
- विज्ञापन को पढ़ें और दिशा निर्देश के अनुसार अप्लाई करें.
कैसे होगा सिलेक्शन?
चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा. मेरिट लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट/ स्किल टेस्ट के जरिए तैयारी की जाएगी. अभी एग्जाम की डेट नहीं घोषित की गई है. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अलग से परीक्षा तारीख घोषित की जाएगी. चयनित अभ्यर्थी को 44900 142400 रुपए सैलरी मिलेगी.