Breaking News

झारखंड: सिंहभूम जिले में रेलवे ट्रैक पर चार लोगों के कटे हुए शव मिले हैं जिसमें दो मासूम भी शामिल, सभी के शव बोरी में बंधे हुए

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से बेहद ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है. केंदपोसो रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 2 मासूम सहित कुल चार लोगों के कटे हुए शव मिले हैं. गौरतलब है कि सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बरामद किए गए हैं. सभी शव बोरी में बंद हुए थे जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है साथ ही शवों की पहचान कर रही है.

अभी यह साफ नहीं है कि यह आत्महत्या है या प्लान्ड़ मर्डर. मिली जानकारी के अनुसार शवों का एक निश्चित दूरी पर मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान के साथ-साथ इस बात की तहकीकात में जुट गई है कि चारों लोगों की हत्या हुई है या सभी ने आत्महत्या की है. पुलिस के द्वारा आशंका जताई जा रही है मृतक महिला-पुरुष ने पहले अपने बच्चों की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस ऐंगल जे भी जांच हो रही है कि कहीं यह कोई प्लांड़ मर्डर तो नहीं ?

शवों के बंधे हुए थे हाथ-पैर

हालांकि, रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को देख ऐसा लगता है मानो हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है. पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक पर मिले शवों के हाथ-पैर बंधे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह या आपसी रंजिश में करीबी लोगों के द्वारा ही इस हत्याकांड को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.

जांच में फॉरेंसिक टीम जुटी

आरपीएफ के साथ-साथ हाटगम्हरिया थाना की पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है. जांच में फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया है. स्पष्टता से अभी पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है कि असल मामला है क्या.

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आई थी जिसमें एक मां, अपने तीन मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. मृतकों में महिला मनीता देवी के दो मासूम बेटी और एक नाबालिक बेटा भी शामिल था.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा के आरोपी मोहम्मद हनीफ को छह साल बाद गिरफ्तार किया

पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिसंबर 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *