Breaking News

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाकर अभ्यर्थियों को पास करवाने का झांसा देने वाले एक और आरोपी गिरफ्तार, नकल करवाने किए अभ्यर्थियों से 9 लाख रुपये मांगे

यूपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में लगातार पेपर लीक करने वाले आरोपियों का भंडाफोड़ हो रहा है. इसी बीच बलिया से ऐसे ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो अभ्यर्थियों से पैसे वसूली करके उन्हें परीक्षा पास कराने का झांसा दे रहा था. आरोपी ने परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से तकरीबन 9 लाख रुपये लिए थे. जांच में पुलिस को आरोपी के पास से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र,मूल अंक प्रमाण पत्र और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है.

बलिया पुलिस अधीक्षक देव जनपद में रंजन वर्मा के निर्देश पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल न हो सके, इसके लिए विशेष नजर रखी जा रही है. पेपर लीक या फर्जी तरीके से पास करवाने वालों के ऊपर कड़ी नजर रखी जा रही है. परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली न हो सके इसके लिए सर्विलांस सेल और साइबर सेल को सतर्क रहने को कहा गया है.

सर्विलांस सेल कर रहा निगरानी

सोशल मीडिया सेल द्वार कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में रसड़ा थाना द्वारा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सर्विलांस सेल और साइबर सेल को सतर्क रहने को कहा गया है. बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के जरिए पुलिस भर्ती परीक्षा में एक व्यक्ति सलीम अंसारी को गिरफ्तार किया है. सलीम ने बच्चों को झांसा दिया था कि वह पुलिस परीक्षा में उन्हें पास करवा देगा जिसके लिए प्रति बच्चे को 9 लाख रुपये देने होंगे.

मिले कई फर्जी प्रवेश पत्र

पुलिस को जब अंसारी के बारे में मालूम चला तो उन्होंने उसे धर दबोचने की प्लानिंग बनाई. गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को जैसे ही अंसारी ने देखा वह मौके से फरार होने लगा, लेकिन पुलिस के सतर्कता के कारण उसे पकड़ लिया गया. आरोपी के पास से पुलिस को अभ्यर्थियों के 16 प्रवेश पत्र 12 मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कई फोन साथ एक डायरी मिली है.

पूछताछ के दौरान आरोपी अंसारी ने कबूला कि उसने 17 और 18 फरवरी को होने वाली पुलिस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराने के लिए पैसे लिए थे. इससे पहले भी आरोपी बच्चों से पैसे लेकर उन्हें परीक्षा पास करवाने का काम करता था.

About Manish Shukla

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *