Breaking News

Aaj Ka Rashifal 16 February : ग्रह-नक्षत्र की चाल से आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा जानें आज का राशिफल.

ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, शुक्रवार 16 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-

मेष राशि (Aries)

दिन – मेष राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, अच्छे कार्यों में लाभ के योग हैं.
धन- धन की स्थिति बेहतरीन बनेगी, कहीं से धन आने की संभावना रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्यत: ठीक ठाक रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में लाभ के योग हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे.
जीवन साथी – जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा, पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत होगा तथा सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा तथा शिक्षा में लाभ के अवसर मिलेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)

दिन – वृषभ राशि वालों की परेशानियां समाप्त होंगी, रुकी योजनाओं को पूरी करने का अवसर मिलेगा.
धन- धन के मामले में दिन बेहतर रहेगा, धन लाभ के योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय- व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन उन्नति भरा रहेगा. नौकरी  मुश्किलों का दौर समाप्त होगा.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन अच्छा रहने वाला है. सहयोग से कार्य सफल होंगे.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन अच्छा रहेगा, शिक्षा क्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini) 

दिन – दिन में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं, बार-बार दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, कार्यों में रुकावटें आएंगी.
धन- धन को लेकर स्थिति कमजोर रह सकती है, व्यय अधिक होगा.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी और व्यवसाय में परेशानी के योग हैं, अकारण बुराई सुनने को मिल सकती है, व्यवसाय करने वाले जातकों को धन के लेनदेन में सावधानी रखनी चाहिए.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन मिलाजुला है, मनमुटाव से बचें.
भाग्य- भाग्य सामान्य रहेगा, फिर भी संघर्ष का सामना होता रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.

कर्क राशि (Cancer) 

दिन – कर्क राशि वालों के लिए दिन शानदार रहेगा. प्रशंसा सुनने को मिलेगी.
धन- धन को लेकर स्थिति बेहतरीन रहेगी, कहीं से धन लाभ के योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में लाभ और उन्नति के योग हैं. नए कार्य सफल होंगे और व्यापार में बाहरी स्थानों से लाभ के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिलेगा. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन अच्छा है. शिक्षा भी अच्छी होगी, उच्च शिक्षा वाले विद्यार्थियों को अच्छा लाभ मिलेगा तथा उन्नति के अवसर मिलेंगे.

सिंह राशि (Leo)

दिन – सिंह राशि वालों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है. उन्नति के योग हैं.
धन – धन लाभ के योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी में लाभ के योग हैं तथा समाज में इज्जत सम्मान मिलेगा और व्यवसाय करने वाले जातक व्यवसाय में रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहने वाला है.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहने वाला है तथा शिक्षा के क्षेत्र में लाभ के योग हैं.

कन्या राशि (Virgo) 

दिन –  कन्या राशि वालों की दिक्कतें समाप्त होंगी. अटके कार्य सुचारू रूप से चलेंगे.
धन- धन की स्थिति बेहतर बनेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ दिक्कत भरा रहने वाला है. लेकिन कार्य पूरे होंगे, व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा.
जीवन साथी – जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य मिलाजुला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला, स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें, शिक्षा में रुकावट आ सकती है.

कन्या राशि (Libra)

दिन – तुला राशि वालों के लिए दिन उलझन भरा रहेगा, व्यर्थ की बुराइयों का सामना करना पड़ेगा.
धन – धन की स्थिति बिगड़ने के योग हैं. सावधानी से इन्वेस्टमेंट करें.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वालों के लिए दिन संघर्षकारी रहेगा, दिक्कतें अधिक रहेंगी.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य कुछ कमजोर रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा तथा शिक्षा में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

दिन – वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा. नया कार्य शुरू कर सकते हैं.
धन- धन को लेकर दिन बढ़िया रहेगा. कहीं से धन लाभ के योग है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों को प्रशंसा और उन्नति मिलेगी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को बाहरी सम्पर्कों से लाभ के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन बढ़िया रहने वला तथा जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेंगे तथा धन लाभ के योग हैं.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा, शिक्षा के अच्छे योग हैं.

धनु  राशि (Sagittarius) 

दिन – धनु राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा.
धन- धन को लेकर दिन मध्यम रहेगा, धन इन्वेस्टमेंट में जल्दबाजी ना करें.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. व्यवसाय करने वाले जातकों के व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा परन्तु कर्ज के लेनदेन से बचें.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन मिलाजुला हेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा.

मकर राशि (Capricorn) 

दिन- मकर राशि वालों की समस्याओं की समाप्ति होगी, लम्बे समय से रुके कार्य पूरे होंगे.
धन – धन लाभ के योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय – नौकरी करने वाले जातकों के लिए उन्नति और लाभ के अवसर मिलेंगे तथा कार्यों में प्रशंसा मिलेगी, व्यवसाय करने वाले जातक नई योजनाओं में लाभ प्राप्त करेंगे.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान की लेकर शुभ समाचार मिलने के योग हैं, शिक्षा में अच्छे लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा.

कुम्भ राशि (Aquarius)

दिन – अचानक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, विवाद से बचें.
धन- धन की दृष्टि से दिन दिक्कत वाला है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए बाधाएं अधिक रहेंगी. विशेषतौर पर नौकरी वाले जातकों के लिए अधिक हानि की संभावना है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य कमज़ोर रहेगा, अधिक मेहनत की आवश्यकता है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा तथा शिक्षा में बड़ी कठिनाई आ सकती है.

मीन राशि  (Pisces) 

दिन – मीन राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा.
धन- धन लाभ के लिए दिन संघर्षकारी है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी वाले जातकों के लिए सामान्य लाभ योग हैं तथा व्यवसाय वाले जातकों को व्यापार में उतार चढ़ाव के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन अच्छा रहेगा, शिक्षा क्षेत्र में उन्नति के योग हैं।

About admin

admin

Check Also

Aaj Ka Rashifal 12 March: गृह नक्षत्रो के अनुसार आज गणपति बप्पा की कृपा से इन राशि वालों के बिगड़े हुए काम बनेंगे, जानें सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा आज, पढ़े

मेष (Aries) आज कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. किसी परिजन अथवा किसी प्रिय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *