Gujarat Congress Politics: गुजरात में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कस ली है. संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में कई जिला या शहरों में कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही गुजरात कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष की भी नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में गुजरात के जामनगर जिला, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, मोरबी समेत कई शहरों के प्रमुख या जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. जामनगर जिला कांग्रेस की जिम्मेदारी मनोज गोरधनभाई को दी गई है. वही जूनागढ़ शहर की जिम्मेदारी मनोज भीखाभाई जोशी को मिली है. साबरकांठा में पार्टी की जिम्मेदारी अशोक नाथाभाई को दी गई है.
गुजरात में कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति
- जामनगर जिला- मनोज गोरधनभाई कथीरिया (Manoj Gordhanbhai kathiria)
- जूनागढ़ शहर- मनोज भीखाभाई जोशी (Manoj bhikhabhai joshi)
- सुरेंद्रनगर- नौशाद सोलंकी (Naushad Solanki)
- मोरबी- किशोर चिखलिया (Kishor Chikhaliya)
- भावनगर शहर- हितेश मनुभाई व्यास (Hitesh Manubhai Vyas)
- मेहसाणा- हसमुखभाई राजेशभाई चौधरी (Hasmukhbhai Rajeshbhai Chaudhary)
- साबरकांठा- अशोक नाथाभाई पटेल (Ashok Nathabhai Patel)
- भरूच- राजेंद्रसिंह राणा (Rajendrasinh Rana)
- सूरत शहर- धनसुख भगवतीप्रसाद राजपूत (Dhansukh Bhagwatiprasad Rajput)
- राजकोट शहर- अतुल रसिकभाई राजानी (Atul Rasikbhai Rajani)
- अहमदाबाद जिला- अमरसिंह रामूभाई सोलंकी (Amarsinh Ramubhai Solanki)
- महीसागर- गुलाबसिंह चौहान (Gulabsinh Chauhan)
- पाटन- जेमरभाई जीवाभाई (Gemarbhai Jivabhai Rabari)
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष की नियुक्ति के प्रस्ताव को को भी तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. राजेशभाई गोहिल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को तगड़ा झटका लगा था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की यह टीम अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से जुट जाएगी.