कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक रोमांचक और हैरत अंगेज प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने घरवालों की गैरमौजूदगी में अपने प्रेमी को घर पर मिलने के लिए बुलाया, लेकिन ऐसे में प्रेमिका की चाची को इस प्रेम मिलन कि भनक लग गयी। चाची जैसे ही घर पर पहुंची तो प्रेमिका ने जल्दबाजी में प्रेमी को छिपाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया जो इस वक्त कानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटना के अनुसार, चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती का उसी मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक का घर युवती के घर से महज सात घर छोड़कर है। शुक्रवार को जब युवती का बड़ा भाई ट्रैक्टर लेकर बाहर चला गया और उसकी मां फैक्ट्री में काम पर निकल गईं। घर पर अकेली होने का फायदा उठाते हुए युवती ने सुबह ही फोन करके अपने प्रेमी को बुला लिया। प्रेमी बाइक से करीब 11:30 बजे उसके घर पहुंच गया। दोनों एक कमरे में मिल रहे थे, तभी अचानक पड़ोस में रहने वाली युवती की चाची उसके घर आ धमकीं।
चाची को कमरे से किसी पुरुष की आवाज सुनाई दी। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन युवती ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर चाची ने घर के मुख्य द्वार को बाहर से बंद कर दिया और युवती के भाई व मां को फोन करके बुला लिया। उन्होंने बताया कि घर के अंदर कोई लड़का है। कुछ देर बाद युवती का भाई घर पहुंचा और पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी।
घरवालों ने खोला बक्सा
घरवालों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और पूरे घर में प्रेमी को खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। तभी कमरे में रखे एक बड़े बक्से से हल्की-हल्की आहट और आवाजें आने लगीं। घरवालों ने युवती से बक्से की चाबी मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि अंदर कुछ नहीं है। चाची ने जोर देकर कहा कि उन्होंने लड़के को घर में घुसते देखा था। जब चाबी नहीं मिली, तो परिवार वाले ताला तोड़ने की कोशिश करने लगे।
45 मिनट तक बंद रहा प्रेमी
इसी बीच घर पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती को समझाया-बुझाया और फटकार लगाई, जिसके बाद उसने खुद बक्से का ताला खोला। जैसे ही बक्सा खुला, अंदर से प्रेमी बाहर निकला। वह करीब 45 मिनट तक बक्से के अंदर बंद रहा था, जिससे वह काफी परेशान और थका हुआ दिख रहा था। घरवालों ने गुस्से में युवक को पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर बचा लिया। परिवार ने युवती को भी पुलिस के हवाले कर दिया और कहा कि दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने दोनों को चकेरी थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक उसी मोहल्ले का निवासी है और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई एफआईआर दर्ज होने की जानकारी नहीं है, लेकिन मामला जांच के दायरे में है।
RB News World Latest News