टीम शिवम शुक्ला द्वारा बच्चों को शैक्षिक सामग्री का वितरण
समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय टीम शिवम शुक्ला द्वारा बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की गई। इस अभियान के अंतर्गत कुल 50 कॉपी, 50 पेन एवं 50 पेंसिल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सहयोग से लाभ प्राप्त किया।
इस सेवा कार्य की शुरुआत शिवम शुक्ला द्वारा व्यक्तिगत रूप से की गई थी। आज यह अभियान आगे बढ़ते हुए टीमवर्क का रूप ले चुका है। इस अवसर पर सत्यम सिंह ने भी सहयोग करते हुए बच्चों को कॉपी, पेन एवं पेंसिल वितरित की, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी।
टीम शिवम शुक्ला का उद्देश्य केवल एक दिन की सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाले समय में और अधिक बच्चों की शिक्षा एवं जरूरतों में सहयोग करने की योजना बनाई गई है, जिसे बहुत जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।
टीम का मानना है कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है, और इसी सोच के साथ भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे।
RB News World Latest News