मुंबई: मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव से पहले एक दुखद खबर सामने आई है। यहां NCP उम्मीदवार जावेद पठान की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, NCP उम्मीदवार जावेद पठान ने आज ही वार्ड नंबर 22 से एनसीपी की ओर से अपना नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया था। नॉमिनेशन के कुछ घंटों बाद ही जावेद पठान की मौत हो गई।
सामने आई वजह
मीरा भायंदर चुनाव से पहले अजीत दादा पवार गुट के NCP उम्मीदवार जावेद पठान का निधन हो गया। उन्हें नॉमिनेशन के बाद हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वह भायंदर के वार्ड 22 से एनसीपी के उम्मीदवार थे। स्थानीय राजनीति और एनसीपी में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी मुताबिक, जावेद पठान की उम्र 66 साल थी। उन्होंने आज मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच वार्ड नंबर 22 से एनसीपी की ओर से अपना नॉमिनेशन पेपर दाखिल किया था। नॉमिनेशन के कुछ ही घंटों बाद ही दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मीरा रोड के हैदरी चौक इलाके में उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।
इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चुनाव प्रचार के बीच हुई इस घटना से मीरा-भायंदर के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई है और सभी दलों की ओर से जावेद पठान के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।
चुनाव कब है?
मीरा भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के चुनाव 15 जनवरी 2026 को होंगे और नतीजे 16 जनवरी 2026 को आएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई (BMC) सहित राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव होना है। नामांकन पत्र जमा करने की तारीख 30 दिसंबर 2025 थी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 है। मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा।
RB News World Latest News