बांग्लादेश में जारी उथल-पुथल और वहां हिंदुओं की स्थिति को लेकर भारत में राजनीति चरम पर है। इसी बीच, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर एक नई बहस छेड़ दी है। मसूद का यह बयान उस वक्त आया जब बीजेपी ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे केवल गाजा के मुद्दों पर बोलती हैं और बांग्लादेशी हिंदुओं की अनदेखी करती हैं।
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए इमरान मसूद ने कहा, “प्रियंका गांधी में प्रधानमंत्री बनने की पूरी काबिलियत है। उन्हें एक बार देश की कमान सौंपकर देखिए, वह इंदिरा गांधी की पोती हैं। वह बांग्लादेश को ऐसा जवाब देंगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।”
जैसे ही यह बयान वायरल हुआ, राजनीतिक हलकों में यह सवाल उठने लगा कि क्या कांग्रेस अब राहुल गांधी के बजाय प्रियंका गांधी को आगे कर रही है? विवाद बढ़ता देख इमरान मसूद को तुरंत सफाई देने सामने आना पड़ा। इमरान मसूद ने कहा, “मेरी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है। मैंने सिर्फ प्रियंका जी की काबिलियत की तारीफ की थी। राहुल गांधी हमारे सर्वमान्य नेता हैं और प्रियंका गांधी के नेता भी वही हैं। इसे राहुल बनाम प्रियंका के रूप में देखना गलत है।”
रॉबर्ट वाड्रा ने भी दिया बयान
इस पूरे घटनाक्रम के बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का भी एक दिलचस्प बयान सामने आया है। वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस के भीतर बड़ी संख्या में लोग चाहते हैं कि प्रियंका आगे आएं और नेतृत्व संभालें। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि लोग उन्हें भी राजनीति में आने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, उन्होंने वर्तमान में असली मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही।
RB News World Latest News