हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। STF अंबाला के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने कुरुक्षेत्र के उमरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर शूटरों को घेर लिया। चेकिंग के दौरान उनके पास से तीन देसी पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किए गए।
आरोपियों की पहचान महेंद्रगढ़ के गगन और नरेश कुमार, राजस्थान के जयंत कुमार और कैथल के साहिल के रूप में हुई है। पेशी के बाद कोर्ट ने बदमाशों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
रेवाड़ी-नारनौल हाईवे पर बड़ी वारदात की योजना बन रहे थे बदमाश
एसटीएफ ने दावा किया कि आरोपी गैंगस्टर नितिन फौजी और रामबीर जाट के कहने पर रेवाड़ी-नारनौल हाईवे पर एक टोल प्लाजा पर रंगदारी से जुड़ी गोलीबारी करने की योजना बना रहे थे। गैंगस्टर मयंक, उर्फ सुनील मीना के कहने पर रांची में एक बड़ा अपराध करने की भी इनकी योजना थी। गगन पहले एक मर्डर केस के सिलसिले में पानीपत जेल में बंद था। जयंत भी एक मर्डर केस के सिलसिले में अलवर और अजमेर जेलों में रह चुका था। दोनों जमानत पर बाहर थे और कथित तौर पर बिश्नोई गैंग को मजबूत करने के लिए अपराध कर रहे थे। DSP (अंबाला STF) अमन कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सदर थानेसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
RB News World Latest News