महाराष्ट्र की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आम चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. आज रविवार 21 दिसंबर को 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. 2 दिसंबर को नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुए थे. हालांकि, 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव स्थगित किए गए थे. इन 23 जगहों पर शनिवार 20 दिसंबर मतदान कराया गया. सभी नतीजे आज घोषित किए जाएंगे.
नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव नतीजों पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई हैं. कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. चुनाव अधिकारियों ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर बाजी किसके हाथ लगेगी.
20 दिसंबर को कहां-कहां हुए मतदान?
राज्य में जहां चुनाव स्थगित हुए थे उन 23 स्थानों पर शनिवार (20 दिसंबर) मतदान कराया गया. जिन नगर निकायों में अध्यक्ष पद सहित पूरा चुनाव 20 दिसंबर को हुआ, उनमें ठाणे जिले की अंबरनाथ, अहमदनगर जिले की कोपरगांव, देवळाली प्रवरा, पाथर्डी और नेवासा, पुणे जिले की बारामती और फुरसुंगी-उरूली देवाची, सोलापुर की अनगर और मंगलवेढा, सातारा की महाबलेश्वर और फलटण, छत्रपती संभाजीनगर की फुलंब्री, नांदेड़ की मुखेड और धर्माबाद शामिल है.
इसके अलावा लातूर की निलंगा और रेणापूर, हिंगोली की बसमत, अमरावती की अंजनगांव सुर्जी, अकोला की बालापूर, यवतमाल की यवतमाल, वाशिम की वाशिम, बुलढाणा की देऊळगांव राजा, वर्धा की देवळी और चंद्रपुर की घुग्घूस शामिल हैं. इनके अलावा 76 नगर निकायों के 154 सदस्य पदों पर भी मतदान 20 दिसंबर को हुआ.
4 नवंबर को निर्वाचन आयोग ने की थी कार्यक्रमों की घोषणा
चुनाव आयोग ने राज्य की 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आम चुनावों का कार्यक्रम नवंबर में घोषित किया था. राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नवंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव की घोषणा की थी. लेकिन, जिन सीटों पर उम्मीदवारों ने जिला अदालत में अपील की थी और फैसला 23 नवंबर या उसके बाद आया, वहां चुनाव टालना पड़ा था.
पुणे के सासवाद में अब तक बीजेपी के 2 कॉर्पोरेटर जीते
महाराष्ट्र के नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. पुणे के सासवाद में अब तक बीजेपी के 2 कॉर्पोरेटर जीत गए हैं. अब तक महायुति के उम्मीद्वार के पक्ष में ही तस्वीर दिखाई दे रही है.
मुदखेड़ नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस आगे
महाराष्ट्र के मुदखेड़ नगर परिषद चुनाव के पहले चरण में महापौर पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार श्रीमती विश्नीताई माधव पाटिल कदम को 1207 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार शशीलताई राजबहादुर कोट्टावर को 1298 वोट मिले. पहले चरण में, महापौर पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार शीलाताई राजबहादुर कोट्टावर 91 वोटों से आगे हैं.
भंडारा जिले में 34 मेयर के पदों के लिए शुरू हुई वोटों की गिनती
महाराष्ट्र के भंडारा जिले की चार नगर परिषदों: भंडारा, तुमसर, साकोली, पौनी के लिए मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. जिसमें 34 मेयर और 588 नगरसेवक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. भंडारा में 14 टेबलों पर 9 राउंड में गिनती होनी है.
त्र्यंबकेश्वर नगर निगम चुनाव के नतीजों से पहले सुरक्षा हुई कड़ी
महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर नगर निगम चुनाव के नतीजों से पहले पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. डिप्टी एसपी वासुदेव देसले ने कहा सुरक्षा व्यवस्था आमतौर पर पुलिस संभालती है, लेकिन यह अलग है क्योंकि इसमें पूरा महाराष्ट्र चुनाव आयोग शामिल है. पुलिस की मूल जिम्मेदारी ट्रैफिक मैनेज करना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति गिनती केंद्रों में प्रवेश न करे.
लातूर में 545 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य होगा तय
महाराष्ट्र के लातूर में एक नगर पंचायत और चार नगर परिषदों के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे, जिससे 32 अध्यक्ष और 128 पार्षद सीटों पर चुनाव लड़ रहे 545 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होगा.
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू,
महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक वोटों की गिनती होगी और फिर इसके बाद ईवीएम वाले वोटों की गिनती शुरू होगी. इस चुनाव के रिजल्ट की स्थित अगले चार-पांच घंटों में साफ हो जाएगी.
RB News World Latest News