कानपुर: जिले के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक लड़खड़ाते हुए जाम में खड़े डंपर पर चढ़ने की कोशिश करता है। तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह डंपर के पहियों के नीचे आ जाता है। डंपर आगे बढ़ता है और युवक करीब 70 मीटर तक घिसटता चला जाता है। मदद के लिए चिल्लाने के बावजूद कोई कुछ नहीं कर पाता और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है।
पूरी घटना करीब 40 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जो देखने में बेहद दिल दहला देने वाली है। मृतक युवक की पहचान रेउना गांव निवासी कैविल्स देव गौतम (32 वर्ष) के रूप में हुई है। कैविल्स निर्माणाधीन मकानों में पाड़ (प्लास्टर) का ठेका लेकर काम करते थे। वह अपनी बड़ी बहन राधा देवी के घर कर्रही में रहते थे और वहीं से अपना कामकाज संभालते थे। परिवार में पिता छोटेलाल गौतम किसान हैं, मां केसकली, दो भाई प्रमोद और इंद्रजीत तथा तीन शादीशुदा बहनें हैं। कैविल्स परिवार के लिए कमाने वाला प्रमुख सदस्य थे, जिससे पूरे घर पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर सदमे में आ गए। उन्होंने इसे महज हादसा मानने से इनकार कर दिया। बहन अंजनी ने बताया कि गांव में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके भाई को जानबूझकर डंपर से रौंदवा दिया। परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की गहराई से जांच कराने और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि कैविल्स का किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, लेकिन जमीन विवाद ने यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
जांच में जुटी पुलिस
हनुमंत विहार थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटनास्थल से बरामद सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई है। इसमें युवक स्पष्ट रूप से नशे की हालत में डंपर पर चढ़ने की कोशिश करता दिख रहा है। पैर फिसलने से वह पहियों के नीचे आ गया और डंपर आगे बढ़ गया। प्रथम दृष्टया यह एक दुखद हादसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यदि परिजनों के आरोपों में दम निकला तो जांच के बाद हत्या का केस भी दर्ज किया जा सकता है।
RB News World Latest News