Breaking News

Farmer Protest: किसानों के दिल्ली चलो अभियान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं को सील कर दिया, दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की

एमएसपी और कर्जमाफी समेत अन्य मुद्दों को लेकर किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच किया है. उधर, दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. वहीं दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली से गुजरने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. ऐसे हालात में दिल्ली की सभी सीमाओं पर जाम की स्थिति बन गई है. यदि आप भी दिल्ली जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हरियाणा में रोहतक रोड से बहादुरगढ़ और दिल्ली के लिए आने वाले भारी वाहन नजफगढ़ झरोदा से नजफगढ़ नांगलोई रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं हल्के वाहनों को पीवीसी रेड लाइट से झरोदा नाला क्रॉसिंग-नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड से जाने की सुविधा होगी. इसी प्रकार हिरणकुदना गांव से नजफगढ़ फिरनी रोड होते हुए दिल्ली गेट स्टैंड के रास्ते नजफगढ़ बहादुरगढ़ सड़क से झरोदा सीमा बहादुरगढ़ की ओर निकला जा सकता है.

बहादुरगढ़ की ओर

इसी प्रकार नांगलोई से नजफगढ़ रोड की ट्रैफिक को नजफगढ़ फिरनी रोड होते हुए दिल्ली गेट स्टैंड से बहादुरगढ़ स्टैंड के रास्ते बहादुरगढ़ की ओर निकलने का विकल्प होगा. वहीं पंजाबी बाग से आने वाले हल्के वाहनों को पीरागढ़ी चौक-नजफगढ़ रोड -उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-बहादुरगढ़ स्टैंड -बहादुरगढ़ के रास्ते जाने दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में दिल्ली के रास्ते हरियाणा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए गाजियाबाद के डाबर चौक मोहन नगर, हापुड़ रोड- जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे-डासना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते निकलने का विकल्प होगा.

लोनी की ओर से आने के लिए

इसी प्रकार इंद्रपुरी लोनी से वाहन चालक पांच लोक मंडोला मसूरी खेकड़ा के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते निकल सकते हैं. वहीं दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन-पुवा से पंच लोक मंडोला मसूरी खेकड़ा पूर्व पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का रास्ता भी विकल्प होगा. इसी प्रकार गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे -मंडोला मसूरी केकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से भी निकला जा सकेगा.

सुबह सुबह लगा जाम

दिल्ली पुलिस की बैरीकेडिंग और सीमाओं के सील होने की वजह से सुबह सुबह ही जाम लग गया है. दिल्ली करनाल रोड पर देर रात तक जाम लगा रहा. यहां दिल्ली पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ कटीले तारों के साथ लोहे के बैरिकेट्स के साथ सीमेंटेड ब्लॉक लगा दी है. इसके चलते सिंधु बॉर्डर की तरफ से आने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. यही स्थिति गाजीपुर बॉर्डर और चिल्ला बार्डर पर भी है. यहां आवागमन लगभग ठप है.

About admin

admin

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *