Breaking News

ED ने दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर घोटाले में बड़ी कार्रवाई कर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन सहित 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

ED की दिल्ली जोनल ऑफिस ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के टेंडर घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इसमें दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन, उस समय के CEO उदित प्रकाश राय, DJB के पूर्व मेंबर अजय गुप्ता, पूर्व चीफ इंजीनियर सतीश चंद्र वशिष्ठ और कई निजी लोगों व कंपनियों के नाम शामिल हैं. यह मामला DJB के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) से जुड़े 4 टेंडरों में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

ED ने यह जांच दिल्ली सरकार की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) की FIR के आधार पर शुरू की थी. FIR में आरोप था कि Euroteck Environmental Pvt Ltd (EEPL) नाम की कंपनी ने DJB से जुड़े 10 STPs की अपग्रेडेशन परियोजनाओं में बड़ा घोटाला किया है. ये प्रोजेक्ट पापांकलां, निलोठी, नजफगढ़, केशोपुर, कोरोनेशन पिलर, नरेला, रोहिणी और कोंडली में चल रहे थे.

टेंडर में हेराफेरी कैसे की गई?

जांच में पता चला कि EEPL के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार कुर्रा ने DJB के कुछ अधिकारियों और निजी लोगों जैसे नगेंद्र यादव की मदद से टेंडरों की शर्तें अपने हिसाब से बदलवाईं. शर्तें ऐसी बनाई गईं कि केवल वही कंपनी तकनीक सप्लाई कर सके. यानी टेंडर पूरी तरह EEPL के लिए फिक्स कर दिए गए.

6.73 करोड़ की रिश्वत, हवाला और फर्जी इनवॉइस

ED के मुताबिक राजकुमार कुर्रा और उनके साथियों ने इस काम के बदले 6.73 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. यह रिश्वत बैंकिंग चैनलों से फर्जी इनवॉइस और एडवांस पेमेंट दिखाकर और हवाला के जरिए कैश में दी गई. यह रकम ED ने प्रोडक्ट्स ऑफ क्राइम (POC) बताया है. यही नहीं, कथित हेराफेरी से EEPL को 9.96 करोड़ का अवैध फायदा हुआ, जिसे भी अपराध की कमाई माना गया है.

कुल 17.70 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग

ED की चार्जशीट में कहा गया है कि सत्येंद्र जैन, उदित प्रकाश राय, अजय गुप्ता, सतीश वशिष्ठ, EEPL कंपनी, राजकुमार कुर्रा, विनोद चौहान, नगेंद्र यादव और अन्य आरोपी. सब मिलकर लगभग 17.70 करोड़ रुपये की अवैध कमाई पैदा करने, छिपाने और इस्तेमाल करने में शामिल पाए गए। इसे मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध माना गया है. ED ने 4 दिसंबर 2025 को एक आदेश जारी कर 15.36 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां भी अस्थायी तौर पर अटैच कर दी हैं.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

बिहार के बक्सर में एक दिहाड़ी मजदूर के खाते में अचानक से 600 करोड़ की रकम आई, बैंक ने तुरंत मजदूर का बैंक अकाउंट सीज कर दिया, मजदूर के घर में एक रुपया भी नहीं बैंक से 200 या 300 रुपये निकालकर राशन खरीदेगा मगर…

तारीख थी 7 दिसंबर… जगह बिहार का बक्सर जिला. बड़का राजपुर गांव का 36 वर्षीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *