उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिनहट मार्ग पर रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक छात्र और उसके दादा की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक से जा रहे थे दादा-पोता
परीक्षा खत्म होने के बाद आयुष अपने दादा रामस्वरूप (59) के साथ बाइक से घर लौट रहा था। चिनहट-देवा रोड पर बरेठी चौराहे के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दादा-पोते दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची। गंभीर रूप से घायल दोनों को बिना एंबुलेंस का इंतजार किए, एक पिकअप वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने वाहन किया जब्त
मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संगम कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
RB News World Latest News