Breaking News

सीवान से जनता दल यूनाइटेड की सांसद विजयलक्ष्मी देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने, फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अतिक्रमण के खिलाफ जहां शहर दर शहर बुलडोजर एक्शन जारी है इसी बीच सत्तारूढ़ दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सीवान से जेडीयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। बताया जाता है कि सांसद विजयलक्ष्मी देवी के नंबर पर फोन करके यह धमकी दी गई है।

सांसद प्रतिनिधि ने दर्ज कराई एफआईआर

सांसद के प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव ने इस संबंध में मैरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जाता है कि 3 दिसंबर बुधवार की रात 10.38 मिनट पर सांसद के पास कॉल आई जिसमें 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सांसद प्रतिनिधि ने एफआईआर में उस नंबर का भी जिक्र किया जिस नंबर से कॉल करके रंगदारी मांगी गई थी।

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

सीवान पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सांसद से रंगदारी मांगने की इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है।

FIR

एफआईआर की कॉपी

उधर, विजयलक्ष्मी देवी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- मैरवा थाना द्वारा मेरे मोबाइल पर आई रंगदारी व धमकी की सूचना पर जिस तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई हो रही, उसके लिए मैं सिवान पुलिस एवं पूरी जांच टीम का आभार व्यक्त करती हूं।

 

वहीं, मामले की जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि  बड़हरिया क्षेत्र के विधायक को भी उसी तरह का कॉल किया गया है तथा इसी प्रकार अन्य पदाधिकारी लोगों को भी इस तरह की कॉल कर रंगदारी की मांग की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

About admin

admin

Check Also

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मुर्शिदाबाद में एक नई मस्जिद की बुनियाद रख दी, हुमायूं कबीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की रकम गिनने का वीडियो पोस्ट किया

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *