Breaking News

झारखंड के धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से केंदुआडीह इलाके में 2 महिलाओं की मौत, विशेषज्ञों ने कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर 1500 PPM पाया

झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत केंदुआडीह इलाके से गैस रिसाव मामले में 2 महिलाओं की मौत हो गई. इसके अलावा कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केंदुआडीह का यह इलाका भूमिगत कोयले में लगी आग के कारण डेंजर जोन घोषित है. झारखंड के धनबाद में भूमिगत खदानों से जहरीली गैस रिसाव के बाद विशेषज्ञों ने क्षेत्र में कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) का स्तर “खतरनाक रूप से उच्च” पाया, जो 1,500 PPM तक था. यह सामान्य से 30 गुना अधिक है. स्वास्थ्य जोखिमों के कारण लगभग 1,000 निवासियों को तत्काल दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा है. IIT-ISM और DGMS की टीम ने यह गंभीर खतरा उजागर किया है. प्रभावित इलाकों में विभिन्न तकनीकी टीमें तैनात हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. जिला प्रशासन और बीसीसीएल की ओर से लगातार माइकिंग कर लोगों से अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द क्षेत्र को खाली करें, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके. हालांकि लोगों की मदद के लिए कई टीमें काम कर रही हैं.

लोगों को दूसरी जगह किया जा रहा शिफ्ट

बुधवार को तीन इलाकों – राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला और क्षेत्र संख्या 5 – से गैस रिसाव की जानकारी सूचना मिली थी. जो भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पुटकी-बलिहारी कोलियरी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. बीसीसीएल अधिकारियों ने लगभग 1,000 स्थानीय लोगों को ट्रांसफर करने का फैसला किया था. धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि शनिवार तक 400 लोगों को स्थानांतरित किया जा चुका है. हालांकि कुछ लोग दूसरी जगह शिफ्ट होने का विरोध कर रहे हैं.

सितंबर में भी हुआ था हादसा

गैस रिसाब से पहले सितंबर महीने में धनबाद जिला के बाघमारा के कतरास में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के खदान क्षेत्र में जमीन धंसने की वजह से एक बड़ा हादसा हुआ था. हादसे में मजदूरों को ले जा रही सर्विस वैन लगभग 300 फीट से ज्यादा गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में वैन में मौजूद 6 मजदूरों की मौत हो गई थी.

About admin

admin

Check Also

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मुर्शिदाबाद में एक नई मस्जिद की बुनियाद रख दी, हुमायूं कबीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की रकम गिनने का वीडियो पोस्ट किया

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *