पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार ने आज 220 नवनिर्वाचित सदस्यों को आवास आवंटित कर दिया है। ये आवास विभिन्न ब्लॉक में सदस्यों के क्षेत्र संख्या के अनुसार वीरचंद पटेल पथ, पटना में स्थित हैं। इससे संबंधित अधिसूचना आज देर शाम जारी कर दी गयी है, सभी विधानसभा क्षेत्र की संख्या और क्षेत्र के अनुसार आवास पहले से ही निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित क्षेत्र के विधायक को उसी आवास में रहना होगा।
243 विधायकों के लिए पटना में तैयार हुए हैं आवास
गौरतलब है कि 243 विधायकों के लिए पटना में बंगले तैयार किए गए हैं। इसमें 62 बंगले पहले से थे और 181 बंगले (डुपलेक्स) नए तैयार हुए हैं। इन्हें पटना के दारोगा राय पथ पर पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर बनाया गया है। ये 4 बीएचके बंगले हैं। गौरतलब है कि बिहार में हालही में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें NDA को प्रचंड बहुमत मिला है, वहीं महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
क्या है विधायक आवास की खासियतें?
- 4 BHK का बंगला
- ग्राउंड फ्लोर पर एक गेस्ट रूम
- एक PA रूम
- एक ऑफिस रूम
- एक किचन
- फर्स्ट फ्लोर पर 3 रूम
- एक मास्टर बेडरूम
- सबसे ऊपर गार्ड रूम की व्यवस्था
- कुल 6 टॉयलेट
- सभी कमरों और डायनिंग हॉल में बेड, सोफा समेत सभी फर्नीचर
जिस जगह बनें हैं विधायक आवास, उसमें भी हैं खास इंतजाम
- कुल 44 एकड़ में निर्माण
- एक डुपलेक्स लगभग 3700 sqft में बना
- हर डुप्लेक्स का निर्मित क्षेत्रफल 3693 वर्गफीट
- परिसर में एमएलए हॉस्टल, कैंटीन, कम्युनिटी सेंटर
- परिसर में सिवरेज डिस्चार्ज के ट्रीटमेंट के बाद प्लांटेशन के लिए उस पानी का इस्तेमाल होगा
- बिजली बचत के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट
- वर्षा के पानी को स्टोर करने की भी व्यवस्था
- हर डुप्लेक्स पर निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखा
- सड़कों के किनारे और कॉमन स्पेस पर चम्पा, गुलमोहर, महोगनी के पौधे लगाए गए
RB News World Latest News