Breaking News

यूपी के फतेहपुर में एक दुल्हन ने दूल्हे को जयमाल तो पहनाई, मगर 7 फेरों से पहले अचानक बोल पड़ी- ये शादी नहीं करूंगी, क्या है पूरा मामला जानते हैं…

शादी का घर था. तैयारियां हो चुकी थीं. गाजे बाजे के साथ बारात आई. दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष काफी खुश थे. दूल्हे और बारातियों का दुल्हन पक्ष ने धूमधाम से स्वागत किया. जयमाला की रस्म भी अच्छे से हो गई. मगर जब मंडप पर दुल्हन 7 फेरे लेने पहुंची तो फूट-फूटकर रोने लगी. वो ऐसी जिद करने लगी जिसके बाद दूल्हे ने शादी ही तोड़ दी. मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है.

रिवार वालों ने उसे समझाने की कोशिश तो बोली- मुझ पर दबाव बनाया तो जहर खा लूंगी. मेरी मौत के जिम्मेदार आप सभी होंगे. यह सुनते ही वहां हंगामा मच गया. फिर दूल्हे ने खुद ही ये शादी तोड़ दी. रात को बारात आई थी. पूरी रात हंगामा बरपा और फाइनली सुबह दूल्हा बिना दुल्हन के बारात लेकर वापस लौट गया. मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. दुल्हन के घर वाले खुद दुल्हन को उसके प्रेमी के पास छोड़कर भी आए.

शादी समारोह में हड़कंप

यह अजब गजब मामला औंग थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां शुक्रवार की शाम एक बारात दुल्हन के यहां पहुंची. स्वागत और द्वारचार के बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. फिर मंडप पर बैठने से पहले ही दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने उसे समझाया. मगर वो बॉयफ्रेंड संग शादी की जिद पर अड़ी रही. उसने जहर खाकर जान देने की धमकी तक दे डाली. ऐसे में दूल्हे ने समझदारी दिखाते हुए खुद ही शादी करने मना कर दिया. फिर अगले दिन बिना दुल्हन बारात वापस लेकर चला गया.

दोनों पक्षों ने किया समझौता

परिजनों के मुताबिक, दुल्हन का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी. इसलिए उसे प्रेमी के पास छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. प्रेमी और प्रेमिका दोनों बालिग हैं. निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

About admin

admin

Check Also

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मुर्शिदाबाद में एक नई मस्जिद की बुनियाद रख दी, हुमायूं कबीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की रकम गिनने का वीडियो पोस्ट किया

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *