Breaking News

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस की EOW ने कर्नाटक के डिप्टी CM डी.के. शिवकुमार को नोटिस जारी किया, 19 दिसंबर तक पेश होने या सभी मांगी गई जानकारी देने का आदेश जारी

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की EOW ने कर्नाटक के डिप्टी CM डी.के. शिवकुमार को नोटिस जारी किया है. नोटिस में फाइनेंशियल और ट्रांजैक्शनल डिटेल्स उपलब्ध कराने को कहा गया है. EOW ने बताया कि डी. के. शिवकुमार के पास सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज नेशनल हेराल्ड केस की FIR से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज हो सकते हैं.

29 नवंबर को भेजे गए नोटिस में उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या सभी मांगी गई जानकारी देने का आदेश जारी किया गया है. जांचकर्ताओं ने उनके पर्सनल बैकग्राउंड, कांग्रेस से जुड़ाव, और Young Indian को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का पूरा विवरण मांगा है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम से सवाल किया गया है कि क्या उन्हें धन के इच्छित उपयोग के बारे में पता था जैसे सवाल शामिल हैं. ईओडब्ल्यू ने आयकर रिकॉर्ड, वित्तीय विवरण और भुगतान के संबंध में जारी किए गए किसी भी दान प्रमाण पत्र की भी मांग की है.

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

मूलरूप से भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा 2013 में की गई एक निजी शिकायत पर आधारित है. आरोप है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 988 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को यंग इंडियन’ ने 2010 में एआईसीसी से जुड़े एक लेनदेन के माध्यम से 50 लाख रुपये में खरीद लिया था. इसी शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब इस मामले में कर्नाटक के डिप्टी CM डी.के. शिवकुमार को नोटिस जारी किया है.

‘यंग इंडियन’ में है सोनिया और राहुल की हिस्सेदारी

प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत के आधार पर EOW द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में एजेएल की परिसंपत्ति को ‘यंग इंडियन’ को हस्तांतरित करने के संबंध में आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया गया है. ‘यंग इंडियन’ एक ऐसी कंपनी है जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी की संयुक्त रूप से 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

About admin

admin

Check Also

सांसद सुप्रिया सुले ने ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025’ पेश किया, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद ईमेल और कॉल से डिस्कनेक्ट होने का अधिकार देगा, क्या है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को संसद में राइट टू डिस्कनेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *