Breaking News

अलीगढ़: दहेज में प्लाट न मिलने पर शौहर ने बीबी को तीन तलाक दे दिया, पीड़िता ने अपने 2 देवरों पर पति की गैरमौजूदगी में उस पर गंदी नजर रखने का आरोप लगाया

अलीगढ़ में दहेज में प्लाट न मिलने पर शौहर ने बीबी को तीन तलाक दे दिया. उसे ससुराल से भी निकाल दिया गया. पीड़िता की शादी 4 साल पहले आरोपी पति से हुई थी. शादी में करीब 12 लाख रूपये का खर्चा आया था. पीड़िता ने पति सहित 5 लोगों की पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता ने अपने 2 देवरों पर पति की गैरमौजूदगी में उस पर गंदी नजर रखने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसके ससुरालीजन दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करते थे. उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की जाती थी. विरोध करने पर उसके शौहर ने उसे 3 तलाक दे दिया.

4 साल पहले हुआ था निकाह

मामला अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन इलाके के हमदर्द नगर-D टेलर वाली गली का है. यहां के निवासी फहीम पुत्र अब्दुल सलाम की शादी 4 साल पहले अकराबाद थाना इलाके के गांव अधौन निवासी एक युवती से निकाह हुआ था. युवती के पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक़ दान-दहेज दिया था. शादी में करीब 12 लाख रुपयों का खर्चा आया था. आरोप है कि शादी के बाद से उसका शौहर फहीम दहेज में प्लाट न मिलने पर उसका उत्पीड़न करने लगा.

तीन तलाक देकर ससुराल से धक्का मार निकाला

ससुरालीजन उसे 3 तलाक देकर ससुराल से भगाने की धमकी दिया करते थे. पीड़िता ने बताया कि 7 फरवरी को उसने ससुराल पक्ष की हरकतों का विरोध किया. शौहर फहीम सहित सुसरलीजनो द्वारा उसके साथ हाथापाई करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई. आरोप है कि शौहर ने उसे 3 तलाक कहते हुए घर से धक्के देकर निकाल दिया. पीड़िता ने थाना अकराबाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शौहर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में थाना अकराबाद पुलिस प्रभारी अमरेश कुमार त्यागी का कहना है कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

About admin

admin

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *