Breaking News

मध्य प्रदेश विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच हाई सिक्योरिटी जोन से चंदन के पेड़ों की चोरी की कोशिश, हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती और 24 घंटे निगरानी के दावों के बावजूद विधानसभा परिसर में चोरी की कोशिश

मध्य प्रदेश विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच हाई सिक्योरिटी जोन से चंदन के पेड़ों की चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हो गए हैं। हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती और 24 घंटे निगरानी के दावों के बावजूद विधानसभा परिसर में चोरी की कोशिश की यह वारदात चौंकाने वाली है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर फिर सरकार पर फिर से सवाल उठाए हैं।

दरअसल, गुरुवार की सुबह अधिकारी और कर्मचारी जैसे ही विधानसभा परिसर में पहुंचे, तो पार्किंग क्षेत्र के पास लगे चंदन के पेड़ों में से एक पेड़ पूरी तरह कटा हुआ मिला। दो और पेड़ों पर आरी चलाने के स्पष्ट निशान थे। अंदेशा है कि चोर बुधवार देर रात पेड़ काटकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पूरी तरह लकड़ी निकालने में असफल रहे। वारदात की सूचना मिलते ही एमपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा बनाया गया और पूरे परिसर की सुरक्षा जांच शुरू की गई। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अंदर और बाहर के सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

भाजपा और कांग्रेस ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इस घटना को लेकर कहा कि “मामले की पूरी जांच कराई जाएगी आप निश्चिंत रहें चोरों को दंड दिया जाएगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने सरकार को कटघरे में रखते हुए कहा कि “औद्योगिक विकास के नाम पर लाखों पेड़ों को काटा जा रहा है। चंदन का पेड़ काटा है इसका मतलब सरकार असफल है। पेड़ों को बचाने में लगाने की बात तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्ल्ड रिकॉर्ड में हमें दिखाते थे।”

पुलिस ने क्या बताया?

विधानसभा परिसर से चंदन के पेड़ों की चोरी की कोशिश की घटना के सामने आने पर पुलिस का बयान भी सामने आया है। ACP मनीष भारद्वाज ने कहा- “विधानसभा से सूचना मिली थी एक पेड़ कटा हुआ वहां पर मिला है। हमने स्थल निरीक्षण किया है एक टीम का गठन किया है ताकि जांच की जा सके। अंदर और बाहर की सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हम परीक्षण कर रहे हैं।”

 

About admin

admin

Check Also

सांसद सुप्रिया सुले ने ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025’ पेश किया, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद ईमेल और कॉल से डिस्कनेक्ट होने का अधिकार देगा, क्या है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को संसद में राइट टू डिस्कनेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *