उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाली शादी की तस्वीर सामने आई है। यहां एक युवक ने रिश्ते में लगने वाली मौसी से मंदिर में शादी रचा ली। इस रिश्ते की वजह से ही परिवार पहले शादी के खिलाफ थे, लेकिन पुलिस की पहल और समझौते के बाद दोनों पक्ष राजी हो गए और प्रेमी जोड़े ने सात फेरे ले लिए।
परिवार को मंज़ूर नहीं था रिश्ता
पुलिस बनी ‘मैरिज काउंसलर’
परिवार के विरोध से परेशान संजना ने हार नहीं मानी और उदिहीन खुर्द पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने इस प्रेम कहानी को गंभीरता से लिया और मामले को सुलझाने का फैसला किया। पुलिस ने दोनों परिवारों के सदस्यों को चौकी पर बातचीत के लिए बुलाया। पुलिस के समझाने पर आखिरकार दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गए।
इसके बाद, चौकी के ठीक बगल में स्थित मंदिर में शादी की तैयारियां की गईं। कृष्णा और संजना ने एक-दूसरे को माला पहनाई। कृष्णा ने संजना को मंगलसूत्र पहनाया। मंदिर प्रांगण में डीजे और बैंड-बाजा भी बजा और प्रेमी जोड़े ने परंपरागत विधि-विधान से फेरे लेकर शादी की रस्में पूरी कर लीं।
इस दौरान दोनों परिवार के लोग और गांव के प्रधान भी मौजूद रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। शादी के बाद दोनों ने कहा कि वे खुश हैं कि उनका प्यार आखिरकार मुकाम तक पहुंच गया और अब वे नई जिंदगी की शुरुआत साथ में कर रहे हैं। पुलिस की मध्यस्थता के चलते एक बार फिर दो दिल मिल गए और परिवारों की सहमति से एक अनोखे रिश्ते ने शादी का रूप ले लिया। अब यह जोड़ा अपनी नई जिंदगी की खुशियों के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है।
RB News World Latest News