मेरठ: नीले ड्रम वाली मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल आपको याद है ना, उन दोनों को लेकर मेरठ जेल से नई खबर आई है। पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान ने हाल ही में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम राधा रखा गया है। उधर, प्रेमिका मुस्कान से जन्मी बेटी की जानकारी जैसे ही जेल में बंद उसके सह-आरोपी और कथित बॉयफ्रेंड साहिल को मिली तो वह बेताब हो गया। उसने अपनी प्रेमिका और उसकी बेटी राधा से मिलने के लिए जेल प्रशासन तक से गुहार लगा डाली। साहिल ने जेल प्रशासन से मुस्कान का हाल-चाल पूछा और उसकी बेटी राधा को देखने की अनुमति मांगी।
मेरठ जेल के सुपरिटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने INDIA TV को बताया कि साहिल अपनी प्रेमिका मुस्कान और उसकी नवजात बेटी राधा को एक बार देखना चाहता है। उसने बेटी को दुलार करने की इच्छा प्रकट की है। लेकिन जेल प्रशासन साहिल की यह इच्छा पूरी नहीं कर सकता है क्योंकि जेल नियमों के मुताबिक, बंदी सिर्फ सगे रिश्तेदारों से ही मिल सकता है। जेल में बंद साहिल और मुस्कान का रक्त संबंध नहीं है और न ही वह पति-पत्नी हैं। वहीं, मुस्कान के बेटी राधा से भी उसका सगा रिश्ता अभी तक सामने नहीं आया है, लिहाजा उनकी मुलाकात का प्रावधान नहीं है।
इस तरीके से राधा को देख सकता है साहिल?
वहीं, जेल सुपरिटेंडेंट ने आगे कहा कि आगामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय मुस्कान राधा को साथ ला सकती है और तब चाहे तो साहिल उसे देख सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों लोग दो-तीन मिनट के लिए आमने-सामने आते हैं, इसलिए साहिल, बेटी राधा को दूर से देख सकता है।
जेल में ऐसे रखा जा रहा है राधा का ध्यान
जान लें कि मुस्कान ने 24 नवंबर को मेरठ मेडिकल कॉलेज में राधा का जन्म दिया था। राधा को जन्म देने से पहले मुस्कान को देखभाल के लिए 12A बैरक में रखा गया था। बच्ची को जन्म देने के बाद 12B बैरक में अन्य बच्चों के साथ जच्चा-बच्चा को रखा गया है। बच्चे और उसकी माता मुस्कान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। वहीं, बेटी राधा को जेल में देखने के लिए बाल विशेषज्ञ आ रहें है और जेल में ही राधा के टीकाकरण की प्रक्रिया होगी।
नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है राधा का जन्म
सुपरिटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जब मुस्कान जेल में आई थी, तो वह नशे की आदी थी। कुछ दिन उसने जेल प्रबंधन को बहुत परेशान किया। नशा मुक्ति केंद्र में भी वह बेकाबू थी। बामुश्किल 25 दिन बाद उसका व्यवहार सुधरने लगा, उसका परिणाम यह हुआ कि उसने नॉर्मल डिलीवरी से स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।
अभी तक मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया
भले ही मुस्कान सौरभ की अच्छी पत्नी नहीं बन सकी, लेकिन जेल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म देकर वह अच्छी मां बनने की कोशिश कर रही है। वह जेल के धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेती है, पूजा-पाठ करती है। वह चाहती है कि उसकी बेटी भी राधा की तरह बने। मां होने का फर्ज निभाते हुए मुस्कान कभी भावुक होकर अपनी मां और बड़ी बेटी से मिलने की इच्छा प्रकट करती है। अभी तक जेल में मुस्कान के परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने नहीं आया है और वह 9 महीने बीत जाने के बाद भी बड़ी बेटी से नहीं मिल पाई है। अब घंटों धूप में बैठकर राधा से बात करके उसमें परिवार को समाहित देख रही है।
मुस्कान ने अपने पति को कैसे मारा था?
बता दें कि पति सौरभ का मर्डर इसी साल 3 मार्च को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर किया था। इसके बाद उसे नीले ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट को भर दिया था। इस मर्डर केस में ही मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। कोर्ट में यह केस तेजी से आगे बढ़ रहा है। ट्रायल पूरा होते ही कोर्ट सजा सुना देगा। हालांकि सौरभ पक्ष के वकील ने हत्याकांड के अभियुक्त साहिल और मुस्कान को फांसी की मौत मांग करेंगे। लेकिन कानून विशेषज्ञ रामकुमार शर्मा का कहना है कि मुस्कान की बेटी राधा के कारण उसे आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है।
RB News World Latest News